नेहा बोली, ”सेक्‍स” और ”शाहरुख” दोनों बॉक्‍सऑफिस पर…

फिल्‍म ‘इक्‍कीस तोपों की सलामी’ से फिर वापसी करने जा रही जानीमानी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि बॉक्‍स ऑफिस पर सेक्‍स और शाहरुख बिकता है. नेहा की फिल्‍म 10 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में नेहा के साथ अनुपम खेर, दिव्येंदु शर्मा और मनु ऋषि चड्‌ढा महत्‍वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 10:03 AM

फिल्‍म ‘इक्‍कीस तोपों की सलामी’ से फिर वापसी करने जा रही जानीमानी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि बॉक्‍स ऑफिस पर सेक्‍स और शाहरुख बिकता है. नेहा की फिल्‍म 10 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में नेहा के साथ अनुपम खेर, दिव्येंदु शर्मा और मनु ऋषि चड्‌ढा महत्‍वपूर्ण भूमिका में है.

नेहा धूपिया इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘इक्‍कीस तोपों की सलामी’ को लेकर बेहद उत्‍साहित है. फिल्‍म में नेहा के अलावा दिव्‍येंदु शर्मा और अदिति शर्मा भी है. फिल्‍म की कहानी एक साधारण से व्‍यक्ति की है जो पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्‍मेदारियों को निभाता है. उसका एक ख्‍वाब है कि उसे इक्‍कीस तोपों की सलामी मिलें.

उस ईमानदार व्‍यक्ति के दो बेटे है जिनकी अपने पिताजी से नहीं बनती है. लेकिन पिता को इक्‍कीस तोपों की सलामी दिलवाने के लिए वे खूब मेहनम करते है. यहां तक कि वे सोशल साइट पर भी तोप की तलाश करते है.

फिल्‍म को लेकर नेहा का कहना है कि,’ समाज के लोगों को भी इक्‍कीस तोपों की सलामी लेने लायक काम करने चाहिए. इससे समाज में बुराई का खात्‍मा हो सकता है. हमें अपने काम ईमानदारी से करना चाहिए. छोटी बजट की फिल्‍में जमीन से जुडी होती है और वह किसी भी व्‍यक्ति के ज्‍यादा नजदीक होता है.’

फिल्‍म की कहानी दर्शकों को हंसाएगी भी और इमोशनल भी करेगी. फिल्‍म में नेहा धूपिया का एक आइटम सांग भी है. वहीं नेहा ने अभी हाल में ही कहा है कि वह फिल्‍म ‘जूली’ के सीक्‍वल में काम नहीं करेगी. उन्‍हें अलग-अलग किरदार निभाना ज्‍यादा पसंद है.