बॉलीवुड से ”कॉमेडी” धीरे-धीरे गायब हो रही है- जॉनी लीवर
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लीवर को अफसोस है कि हास्य फिल्मों से गायब होता जा रहा है. हाल ही में हास्य आधारित ‘इंटरटेनमेंट’ फिल्म में नजर आने वाले 57 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि इन दिनों फिल्मों में असली हास्य का स्थान संवाद और मारधाड ने ले लिया है.... जॉनी ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 5, 2014 3:12 PM
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लीवर को अफसोस है कि हास्य फिल्मों से गायब होता जा रहा है. हाल ही में हास्य आधारित ‘इंटरटेनमेंट’ फिल्म में नजर आने वाले 57 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि इन दिनों फिल्मों में असली हास्य का स्थान संवाद और मारधाड ने ले लिया है.
...
जॉनी ने पीटीआई को बताया कि इन दिनों हास्य प्रस्तुति गायब होती जा रही है. फिल्मों में हास्य की जगह पर संवाद और मारधाड प्रधान होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हास्य भावभंगिमा और संकेतों वाली कला है. उसे जो संवाद दिया जाता है एक कलाकार को उससे अधिक प्रस्तुत करना पडता है.
250 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके और हाल ही में राजधानी के दौरे पर आये अभिनेता ने कहा कि मुख्य अभिनेता और लेखक लगातार हास्य के रुप में दोहरे अर्थों वाले संवादों को अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
December 6, 2025 1:49 PM
December 6, 2025 12:42 PM
December 6, 2025 10:35 AM
December 6, 2025 10:36 AM
December 6, 2025 9:12 AM
December 6, 2025 7:51 AM
December 5, 2025 8:26 PM
December 5, 2025 7:35 PM
December 5, 2025 8:26 PM
December 5, 2025 6:46 PM
