”बैंग-बैंग” को मिली शानदार ओपनिंग

मुंबई : रितिक की फिल्म बैंग बैंग को सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिली है. फॉक्स स्टार स्टुडियो के बैनर तले सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और विशाल शेखर के संगीत से भरपूर इस फिल्‍म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.... फिल्म में रितिक रोशन और कैटरीना कैफ का एक्शन और रोमांस फैंस के बीच चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2014 8:06 AM

मुंबई : रितिक की फिल्म बैंग बैंग को सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग मिली है. फॉक्स स्टार स्टुडियो के बैनर तले सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और विशाल शेखर के संगीत से भरपूर इस फिल्‍म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

फिल्म में रितिक रोशन और कैटरीना कैफ का एक्शन और रोमांस फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्‍म को 90 प्रतिशत ओपनिंग मिली है. फिल्म में रितिक और कैट के अलावा डैनी, जावेद जाफरी और पवन मल्होत्रा भी अपने-अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते नजर आये.

यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट एंड डे’ रीमेक है. फिल्म को देखने से ऐसा लगता है कि ऋतिक फिल्म धूम-2 और कृष सीरिज से काफी आगे निकल गए हैं. फिल्म में ऋतिक का स्टंट और एक्शन सीन धमाकेदार है.

फिल्म में रितिक ने माइकल जेक्‍सन की तरह डांस किया है जिससे फैंस उनके मुरीद हो गये हैं. फिल्‍म में रितिक और कैटरीना ने जबरदस्‍त एक्‍शन किया है. ‘कहो न प्‍यार है’ और ‘एक पल का जीना’ के 14 साल बाद एकबार फिर रितिक का धमाकेदार डांस देखने को मिला. कैटरीना ने भी कई खतरनाक स्‍टंट दिए है. कैटरीना ने इससे पहले ‘एक टाइगर’ में एक्‍शन से दर्शकों की पसंद बनी हुई है.