रितिक का चैलेंज स्वीकार कर रणबीर ने किया सड़क पर डांस
रितिक अगर किसी को चैलेंज दें, तो कोई क्या करेगा? इस सवाल का जवाब यह है कि वह सड़क पर नाचने लगेगा. जी, हां यह सच है. रितिक के बैंग-बैंग डेयर चैलेंज को स्वीकार करते हुए बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह पिछले दिनों मुंबई की एक व्यस्त सड़क पर मास्क पहनकर नाचने निकल पड़े. ... असल […]
रितिक अगर किसी को चैलेंज दें, तो कोई क्या करेगा? इस सवाल का जवाब यह है कि वह सड़क पर नाचने लगेगा. जी, हां यह सच है. रितिक के बैंग-बैंग डेयर चैलेंज को स्वीकार करते हुए बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह पिछले दिनों मुंबई की एक व्यस्त सड़क पर मास्क पहनकर नाचने निकल पड़े.
असल में रितिक ने रणबीर को यह चैलेंज दिया था कि क्या वे अपने फैंस के लिए सड़क पर पोज दे सकते हैं. बस चैलेंज को स्वीकार करते हुए रणबीर कृष का मास्क पहनकर सड़क पर मैं ऐसा क्यूं गाना पर नाचने लगे. जब रणबीर ने मास्क हटाया तो उनके फैन जमा हो गये. गाने पर परफॉर्म करके रणबीर वहां से निकल लिये.
गौरतलब है कि रितिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म बैंग-बैंग को प्रमोट करने के लिए नया तरीका निकाला है. जिसमें वे अपने दोस्तों को बैंग-बैंग डेयर चैलेंज दे रहे हैं. रणबीर को भी उन्होंने यह चैलेंज फेसबुक के जरिये दिया थाबता दें कि रितिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग को प्रमोट करने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है.
रितिक अपने दोस्तों और जानने वालों को बैंग बैंग डेयर चैलेंज दे रहे हैं. इसमें रितिक ने रनवीर सिंह को यह डेयर दिया था. रणबीर द्वारा चैलेंज पूरा किये जाने के बाद रितिक ने ट्विटर पर लिखा है कि तेरे लिए जान भी हाजिर है. रितिक रोशन की मूवी बैंग-बैंग इन दिनों चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आयेंगी.
