कुणाल ने कहा, शादी की तारीख अभी नहीं हुई तय

फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ से बॉलीवुड में धाक जमाने वाले जानेमाने अभिनेता कुणाल कपुर ने इस साल के शुरूआत में नैना बच्‍चन के साथ सगाई कर ली थी. अभी उन्‍होने शादी की कोई तारिख तय नहीं की है. नैना अमिताभ बच्‍चन के भाई अजिताभ बच्‍चन की बेटी है. वे लंदन में एक बैंकर है.... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 12:07 PM

फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ से बॉलीवुड में धाक जमाने वाले जानेमाने अभिनेता कुणाल कपुर ने इस साल के शुरूआत में नैना बच्‍चन के साथ सगाई कर ली थी. अभी उन्‍होने शादी की कोई तारिख तय नहीं की है. नैना अमिताभ बच्‍चन के भाई अजिताभ बच्‍चन की बेटी है. वे लंदन में एक बैंकर है.

इस बारे में कुणाल का कहना है कि,’ मैं अकेला रहना पसंद करता हूं. मैं अपनी निजी जिदंगी के बारे में ज्‍यादा बात नहीं करता. अभी शादी की तारिख तय नहीं की गई है. नैना और मैं दोनों इस रिश्‍ते से खासा खुश है.’

उन्‍होंने आगे कहा कि,’ शादी इस साल होगी या अगले साल यह भी अभी तय नहीं हुआ है. कोई जल्‍दबाजी नहीं है.’वर्ष 2006 में कुणाल ने फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद 2007 में इन्‍होंने फिल्‍म ‘लागा चुनरी में दाग’ में काम किया था.

अभी कुछ दिन पहले ही कुणाल ने जम्‍मू-कश्‍मीर के बाढ पीडितों के लिए ट्वीटर के माध्‍यम से मदद के लिए लिखा था. उनका कहना था कि आप ज्‍यादा दें या कम दें वो मायने नहीं रखता. बस आप उनलोगों की मदद कीजिए जिनपर अभी पहाड टूट गया है.