बिग बी जरूर देखें ”हैदर”-श्रद्धा

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैदर’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. वे फिल्‍म के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी दिली इच्‍छा है कि महानायक अमिताभ बच्‍चन उनकी इस‍ फिल्‍म को जरूर देंखे.... श्रद्धा ने फिल्‍म के टीम से रीक्‍वेस्‍ट की है कि एक स्‍पेशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 7:14 AM

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैदर’ को लेकर खासा उत्‍साहित है. वे फिल्‍म के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. श्रद्धा कपूर का कहना है कि उनकी दिली इच्‍छा है कि महानायक अमिताभ बच्‍चन उनकी इस‍ फिल्‍म को जरूर देंखे.

श्रद्धा ने फिल्‍म के टीम से रीक्‍वेस्‍ट की है कि एक स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी जाए और बिग को फिलम देखने के लिए निमंत्रण दिया जाये. श्रद्धा ने बिग बी के साथ फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ की थी. यह श्रद्धा की पहली फिल्‍म थी.

श्रद्धा का कहना है कि,’ बिग बी मेरे लिए बहुत खासा है. उनसे सीखने को बहुत कुछ मिला. वे बहुत ही अच्‍छे इंसान है.’ फिल्‍म में श्रद्धा के आपोजिट शाहिद कपूर है. शाहिद को लुक फिल्‍म में एकदम अलग है.

शाहिद और श्रद्धा अपने फिल्‍म के प्रमोशन के लिए ‘केबीसी 8’ में भी गए थे. मेजबानी कर रहें अमिताभ बच्‍चन से उन्‍होंने जमकर मस्‍ती की. शाहिद और श्रद्धा ने केबीसी के मंच पर तीन लाख बीस हजार रूपए जीते और उसे जम्‍मू-कश्‍मीर के बाढ पीडितों के लिए दान कर दिए.

अमिताभ ने इस मौके पर कहा कि,’ जम्‍मू कश्‍मीर के बाढ पीडितों के साथ हम हमेशा खडे है. हमें जम्‍मू कश्‍मीर को वैसे ही बनाना है जैसे यह पहले था.किसी ने ठीक ही कहा था अगर कही जन्‍नत है तो वह यहीं है यहीं है. हमसे जितना हो सकेगा हम पूरी तरह से उनकी मदद करेंगे.’