अक्‍टूबर में रिलीज होगी ”हैप्‍पी न्‍यू ईयर”

बॉलीवुड की जानीमानी निर्देशक फराह खान और बॉलीवुड किंग शाहरूख खान फिर एक साथ फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ लेकर आ रहें है. वर्ष 2012 में संजय दत्त द्वारा आयोजित एक पार्टी के दौरान शाहरूख और शिरीष कुन्दर के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों ने इसे भुलाकर साथ काम किया.... फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 3:21 PM

बॉलीवुड की जानीमानी निर्देशक फराह खान और बॉलीवुड किंग शाहरूख खान फिर एक साथ फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ लेकर आ रहें है. वर्ष 2012 में संजय दत्त द्वारा आयोजित एक पार्टी के दौरान शाहरूख और शिरीष कुन्दर के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों ने इसे भुलाकर साथ काम किया.

फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में शाहरूख खान, दीपिका पादूकोण, अभिषेक बच्‍चन, बोमन ईरानी और विवान शाह भी मुख्‍य भूमिकाओं में है. खबर यह भी आ रही है कि फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन डबल रोल में नजर आनेवाले है.

फराह खान का कहना है कि शाहरूख और मेरी दोस्‍ती गहरी है. एक अभिनेता और निर्देशक के बीच हमेशा अच्‍छा रिश्‍ता होना चाहिए. यह हमलोगों के बीच बहुत अच्‍छा समय है.

‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ 24 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्‍म के लिए शाहरूख ने कडी मेहनत की है और वे 8 पैक एब्‍स में नजर आनेवाले है. इससे पहले फराह खान की फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका-शाहरूख साथ नजर आए थे.

‘ओम शांति ओम’ बॉक्‍स ऑफिस पर हिट रही थी. ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ के गानों को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. दर्शक भी इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है.