बॉलीवुड की टॉप हीरोइनें जिन्होंने खिले उरोज से पाई सफलता

खिले उरोज, मादक मुस्कान बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों की विशेषता रही है. बॉलीवुड के इतिहास पर गौर करें, तो आपको यह बात सच मालूम होगी. चाहे मधुबाला हो या हेमा मालिनी, रेखा हो फिर श्रीदेवी, यह विशेषता हर हीरोइन में रही. खिले उरोज के बिना तो कोई हीरोइन बॉलीवुड में सफल हो ही नहीं सकती. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 1:17 PM

खिले उरोज, मादक मुस्कान बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों की विशेषता रही है. बॉलीवुड के इतिहास पर गौर करें, तो आपको यह बात सच मालूम होगी. चाहे मधुबाला हो या हेमा मालिनी, रेखा हो फिर श्रीदेवी, यह विशेषता हर हीरोइन में रही. खिले उरोज के बिना तो कोई हीरोइन बॉलीवुड में सफल हो ही नहीं सकती. बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं माधुरी दीक्षित भी अपने खिले उरोज के कारण ज्यादा जानी जाती हैं. तभी तो उनका धक-धक करने लगा, गाना आज भी लोगों के जेहन में हैं. जिन अभिनेत्रियों में इसकी कमी थी उन्होंने कॉस्टमेटिक सर्जरी का सहारा लिया. खिले उरोज लोगों को कितना आकर्षित करते हैं दीपिका पादुकोण का क्लीवेज को लेकर शुरू हुआ विवाद इस बात की पुष्टि करता है. आइए जानें उन टॉप बॉलीवुड एक्सट्रेस के बारे में जिन्होंने अपने खिले उरोज के कारण लोगों को अपना फैन बनाया.

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनाउत ने अपनी मुस्‍कुराहट और खूबसूरती को लेकर चर्चे में बनी रहती है. फिल्‍म ‘क्‍वीन’ में कंगना की एक्टिंग को दर्शकों ने खासा पसंद किया. इन्‍होंने भी खिले उरोज के लिए कॉस्‍मेटिक सर्जरी कराई है. अपनी अगली फिल्‍म ‘उंगली’ में ये इमरान के साथ नजर आनेवाली है.

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने फिगर के लिए जानी जाती है. आज भी लोग उनके फिगर को लेकर उनकी तारिफ करते है. शिल्‍पा ने भी कॉस्‍मेटिक सर्जरी कराई है. किसी भी अभिनेत्री को सुंदर दिखना अच्‍छा लगता है. सफलता के लिए भी यह जरूरी है. तभी तो दर्शकों के जुबान पर शिल्‍पा के लिए बस यही बोल रहते है ‘चुरा के दिल मेरा…’

बॉलीवुड की ब्‍यूटी कैटरीना कैफ ने अपने आपको को और खूबसूरत दिखाने के लिए कॉस्‍मेटिक सर्जरी का सहारा लिया. यह जरूरी भी है क्‍योंकि दर्शक तो इनकी अदाओं पर मरते है. इनके दीवाने तो सलमान खान भी हो गए. रणबीर कपूर के साथ डेंटिग करती भी ये नजर आई. खिले उरोज को पाने के लिए सर्जरी करवाई.

बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला ने भी खिले उरोज पाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. ये नारी का सौंदर्य है. फिल्‍मों में अपनेआप को खूबसूरत दिखाना जरूरी है. इसके लिए इतना तो चलता है. इन्‍होंने अभी कुछ समय पहले ‘गुलाबी गैंग’ में काम किया था. फिल्‍म में माधूरी दीक्षित ने भी शिरकत की थी.

देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी खूबसू‍रती और एक्टिंग के कारण दर्शकों को अपना फैंस बना चुकी है. फिल्‍म ‘दोस्‍ताना’ में उनके बॉडी फिगर की काफी तारीफ हुई थी. इन्‍होंने भी अपने आप को हॉट और सेक्‍सी दिखाने के लिए कॉस्‍मेटिक सर्जरी का सहारा लिया. प्रियंका खूबसूरत तो है ही साथ ही इन्‍होंने एक्टिंग में भी मुकाम हासिल किया है. इनदिनों ये अपनी फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ को लेकर चर्चे में है.

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने भी कॉस्‍मेटिक सर्जरी कराई है. इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है क्‍योंकि ये हीराइन है और इन्‍हें अपनेआप को खूबसूरत के साथ-साथ सेक्‍सी दिखाना भी जरूरी है. पिछले दिनों फिल्‍म ‘इंग्‍िलश विंग्‍िलश’ के साथ एक बार फिर बडे पर्दे पर कमबैक किया था. फिल्‍म ‘मि. इंडिया’ का वो गाना आज भी आपको याद होगा जिसमें श्रीदेवी ने साडी पहनकर ‘आई लव यू’ कहा था.

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने भी अपनी खूबसूरती बढाने के लिए कॉस्‍मेटिक सर्जरी को सहारा लिया था. खिले उरोज नारी सौंदर्य को बढाने के लिए कारगर होते है. अपनी मुस्‍कान, खूबसूरती, सेक्‍सी लुक इनकी विशेषता है.