रीतिक का ये कैसा चैलेंज, प्रिंयका को होना पडा उल्‍टा खडा

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने फिर एक बार साबित कर दिया कि उन्‍हें चैंलेज लेने में मजा आता है. अभिनेता रितिक रोशन ने प्रियंका को ट्वीटर पर चैंलेज किया कि वह दोनों टांगों को उपर कर हाथ के बल खडे हो सकती है. प्रियंका ने हार नहीं मानी और हो गई हाथ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 5:10 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने फिर एक बार साबित कर दिया कि उन्‍हें चैंलेज लेने में मजा आता है. अभिनेता रितिक रोशन ने प्रियंका को ट्वीटर पर चैंलेज किया कि वह दोनों टांगों को उपर कर हाथ के बल खडे हो सकती है. प्रियंका ने हार नहीं मानी और हो गई हाथ के बल खडी.

इसके बाद रितिक ने उन्‍हें तीन बार पुशअप करने के लिए भी कहा. प्रियंका ने यह भी किया. हैरानी की बात यह है कि ऐसा करते वक्‍त प्रियंका ने हाई हिल्‍स पहनी थी. इसके बाद प्रियंका ने जैसे ही ये वीडियो फेसबुक पर डाला, रितिक ने प्रियंका की जोरदार तारीफ की.

इसके बाद रितिक ने सोनम कपूर को भी चैलेंज दिया वो भरी मुस्‍कुराने का. फिर क्‍या था सोनम तो वैसे भी हमेश मुस्‍कुराती ही रहती है. उनकी मुस्‍कुराहट को लोग पसंद भी करते है. मुस्‍कुराते हुए सोनम ने सेल्फी का ऐसा कॉम्बीनेशन बनाकर भेजा कि इसे देखते ही ऋतिक ने सोनम को भी विनर घोषित कर दिया.

अब इसके बाद रितिक का कहना है कि वह अगला चैलेंज है कि वो कैटरीना कैफ को चैलेंज करेंगे. अब वो कैटरीना को पुशअप करने कहते हैया फिर कुद और करने को कहते है. जो भी हो ये चैलेज था बडा दिलचस्‍प.

प्रियंका वैसे भी इनदिनों अपनी ‘मैरीकॉम’ को लेकर चर्चे में है. इस फिल्‍म में उन्‍होंने काफी मेहनता की है. प्रियंका ने खुद कहा था कि ये फिल्‍म उनकी आज तक की सबसे मुश्किल फिल्‍म है. इसलिए तो इन्‍होंने बॉलीवुड के मॉचोमैन रितिक के चैलेंज को तुरंत एक्‍सेप्‍ट किया.