जब रितिक ने कैटरीना से कहा, मेरी जिप खोलो

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रितिक रोशन ने कैटरीना कैफ को जिप खोलने के लिए कहा. हैरान मत होइए क्‍योंकि फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ में रितिक कैटरीना को कहते है मेरी जिप खोलो. कैटरीना इसे रोमांटिक अंदाज में लेती है लेकिन रीतिक जिप खोल कर बंदूक निकालने को कहते है और पीछे से आ रहें दुश्‍मनों को मारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 1:29 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता रितिक रोशन ने कैटरीना कैफ को जिप खोलने के लिए कहा. हैरान मत होइए क्‍योंकि फिल्‍म ‘बैंग-बैंग’ में रितिक कैटरीना को कहते है मेरी जिप खोलो. कैटरीना इसे रोमांटिक अंदाज में लेती है लेकिन रीतिक जिप खोल कर बंदूक निकालने को कहते है और पीछे से आ रहें दुश्‍मनों को मारने के लिए कहते है.

‘बैंग-बैंग’ का नया दूसरा डॉयलाग प्रोमो आ गया है. इससे पहले सभी प्रोमो दर्शकों को खूब पसंद आए है. इस फिल्‍म में एक्‍शन और डांस दोनों को ही दिखाया गया है. कैटरीना भी इस फिल्‍म में एक्‍शन करती नजर आएंगी.

इस फिल्‍म में रितिक ने माइकल जैक्‍सन जैसा डांस किया है. कुद दिन पहले ‘बैंग-बैंग’ गाना रिलीज किया गया है जिसमें रितिक ने माइकल जेक्‍सन की तरह मूव्‍स किए है. वैसे भी दर्शक रितिक के डांस के दीवाने है.

वहीं रितिक का कहना है कि वह आने वाले समय में अपने पिता की तरह फिल्‍म निर्माण भी करना चाहते है. साथ ही वो अपने आखिरी सांस तक दर्शकों के लिए फिल्‍म करना चाहते है. उन्‍होंने फिल्‍म निर्माण को एक कठिन प्रक्रिया बताया है.