दीपिका ने प्रचार के लिए ”खबर” को दिया तूल- टाइम्‍स ऑफ इंडिया

बॉलीवुड की जानीमानी हॉट अभिनेत्री के गुस्‍से को जवाब टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर लगे अपने एक वीडियो को लेकर दीपिका ने गुस्‍सा जताया था क्‍योंकि उस वीडियो के नीचे लिखा था, "ओह माय गॉड ! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो!"... इस वीडियो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 9:55 AM

बॉलीवुड की जानीमानी हॉट अभिनेत्री के गुस्‍से को जवाब टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने दिया है. दरअसल कुछ दिनों पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर लगे अपने एक वीडियो को लेकर दीपिका ने गुस्‍सा जताया था क्‍योंकि उस वीडियो के नीचे लिखा था, "ओह माय गॉड ! दीपिका पादुकोण क्लीवेज शो!"

इस वीडियो को लेकर दीपिका गुस्‍सा हो गई थी. उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा कि ,’सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा लिखा गया है. रीयल लाइफ और रील लाइफ दोनों में अंतर है. पर्सनल लाठफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को नहीं रीलेट करना चाहिए. महिलाओं को समाज में उपर उठाने की दिशा में काम करना चाहिए.”

दीपिका का समर्थन कई जानीमानी हस्तियों ने किया था. वहीं टॉइम्‍स ऑफ इंडिया ने दीपिका की बातों का जवाब दिया है और लिखा है कि,” दीपिका यह चाहती है कि उनकी हर सामाजिक कार्यक्रम की तस्‍वीर उनसे पूछ कर छापी जाए.” साथ ही टॉइम्‍स ने यह भी कहा कि दीपिका ने सूर्खियों में आने के लिए ऐसा किया है.

दोनों ही पक्षों का कुछ लोगों ने समर्थन किया है कुछ ने आपत्ति जताई है. फिलहाल दीपिका अपनी आगामी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ को लेकर व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में उनके आपोजिट शाहरूख खान काम कर रहें है. यह फिल्‍म दी‍वाली में धमाल मचाने आ रही है.