ट्वीटर पर प्रियंका चोपडा के प्रशंसकों की संख्या 70 लाख,फैंस को कहा ”थैंक्‍यू”

मुंबई:अभिनेत्री प्रियंका चोपडा के माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्वीटर पर प्रशंसकों की संख्या 70 लाख पार कर गई है.32 वर्षीय ‘मेरी कॉम’ स्टार ने जनवरी 2009 में ट्वीटर पर आई थी, सोशल मीडिया पर उनका समर्थन करने के लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया है.... उन्होंने ट्वीट किया कि शुक्रिया मेरे 70 लाख प्रशंसक. हमारा परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 4:35 PM

मुंबई:अभिनेत्री प्रियंका चोपडा के माइक्रोब्लोगिंग साइट ट्वीटर पर प्रशंसकों की संख्या 70 लाख पार कर गई है.32 वर्षीय ‘मेरी कॉम’ स्टार ने जनवरी 2009 में ट्वीटर पर आई थी, सोशल मीडिया पर उनका समर्थन करने के लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया है.

उन्होंने ट्वीट किया कि शुक्रिया मेरे 70 लाख प्रशंसक. हमारा परिवार बडा हो रहा है. आपका प्यार मुझे आगे बढाता रहेगा.

प्रियंका सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं. वह ट्वीटर पर चौथी सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी हैं.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के एक करोड प्रशंसक हैं. इसके बाद शाहरुख खान के 90 लाख से अधिक, आमिर खान के 84 लाख से अधिक और सलमान खान के 82 लाख से अधिक प्रशंसक हैं.