फिल्‍म निर्माण में हमेशा दर्शकों की पसंद-नापसंद का ख्‍याल रखती हूं-फराह खान

बॉलीवुड की जानीमानी निर्देशक फराह खान का कहना है कि वह अपनी फिल्‍मों से हर तरह से दर्शकों को मनोरंजन करना चाहती है. फराह का कहना है कि,’ दर्शकों को ध्‍यान मे रखकर ही मैं ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ बना रही हूं. यह दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.’... उन्‍होंने आगे बताया कि,’ मैं बडे-बडे स्‍टार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 11:01 AM

बॉलीवुड की जानीमानी निर्देशक फराह खान का कहना है कि वह अपनी फिल्‍मों से हर तरह से दर्शकों को मनोरंजन करना चाहती है. फराह का कहना है कि,’ दर्शकों को ध्‍यान मे रखकर ही मैं ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ बना रही हूं. यह दर्शकों को बहुत पसंद आएगी.’

उन्‍होंने आगे बताया कि,’ मैं बडे-बडे स्‍टार को लेकर फिल्‍म बनाना चाहती हूं. साथ ही उन कलाकारों को लेकर मैं कोई भी घटिया फिल्‍म बनाने के बारे में सोच नहीं सकती. दर्शकों की पसंद को देखकर फिल्‍में बनाना चाहती हूं. दर्शक मनोरंजन के लिए फिल्‍म देखना पसंद करते है.’

फराह खान फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ के सात साल बाद फिर से शाहरूख खान के साथ फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ बना रही है. फिल्‍म में शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह मुख्‍य भूमिकाओं में है. वहीं जैकी श्रॉफ फिल्‍म में विलेन के रूप में आपके सामने आएंगे. फिल्‍म की कहानी का मुख्‍य केंद्र चोरी है.

वहीं चोरी को लेकर अक्‍सर फिल्‍में बनती रहती है. वहीं फराह का इस कहानी को लेकर कहना है कि,’ फिल्‍म बेशक चोरी पर आधरित है लेकिन इसे बहुत ही रोचक ढंग से पेश किया गया है. इसलिए यह दर्शकों को अपने करीब रखेगी. यह फिल्‍म बहुत अलग है. मैंने इसमें चोरी और डांस को बेजोड निचोड दर्शकों के सामने प्रस्‍तुत किया है.’

फराह ने आगे बताया कि,’ इससे पहले मैंने पुर्नजन्‍म को फोकस कर फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ बनाई. फिल्‍म में शाहरूख और दीपिका ने काम किया था. इसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इससे पहले भी पुर्नजन्‍म पर कई फिल्‍में बन चुकी थी लेकिन दर्शकों ने इस फिल्‍म को भी पसंद किया. मैंने उसमें भी कुछ अलग करने की कोशिश की थी.’

‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ इस साल दिवाली में आ रही है. फराह ने बताया कि फिल्‍मों में दर्शक ट्वीस्‍ट देखना ज्‍यादा पसंद करते है इसलिए मैंने डासं और चोरी के बीच कुछ नया किया है. दिवाली में यह बहुत ही धमाकेदार इंट्री करेगी.’

‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ का इंतजार दर्शक बहुत ही बेसब्री से कर रहें है. फिल्‍म का गाना ‘मनवा लागे..’को भी दर्शकों ने खासा पसंद किया है. शाहरूख खान और दीपिका की जोडी दर्शकों के लिए फिर से एक नई कहानी लेकर आ रही है. फराह खान भी फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित है. देखना दिलचस्‍प होगा कि कैसे यह फिल्‍म दर्शकों को ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ कहेगी.