तीन साल बाद क्‍यों अचानक भावुक हो गई परिणिति…

जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चोपडाकाम में इतना वयरूत हो गई थी कि उन्‍हें अपने घर जाने का मौका नहीं मिला था. लेकिन उनकी आगामी फिल्‍म ‘दावत-ए-इश्‍क’ के प्रमोशन के बहाने परिणिति को घर जाने का मौका मिला.... घर पहुंचने पर परिणिति की खुशी का ठिकाना नहीं था. गाडी से उतारते ही परिणिति का स्‍वागत तिलक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 11:35 AM

जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चोपडाकाम में इतना वयरूत हो गई थी कि उन्‍हें अपने घर जाने का मौका नहीं मिला था. लेकिन उनकी आगामी फिल्‍म ‘दावत-ए-इश्‍क’ के प्रमोशन के बहाने परिणिति को घर जाने का मौका मिला.

घर पहुंचने पर परिणिति की खुशी का ठिकाना नहीं था. गाडी से उतारते ही परिणिति का स्‍वागत तिलक लगाकर किया गया. मां पिताजी को सामने देखकर वे भावुक हो गई. वहीं परिणिति के घरवालों ने फिल्‍म की तरह ही घर में एक शानदार दावत का इंतजाम भी किया था. उनकी पसंदीदा काली दाल, बैंगन का भरता, हरी मिर्च, बिस्किट की पुडिंग खास तौर पर बनवाई गई थी.

इस मौके पर परिणिति के साथ फिल्‍म की टीम के लोगों के साथ आदित्‍य रॉय कपूर भी शातिल थे. परिणीति चोपड़ा और आदित्य कपूर इनदिनों फिल्म दावत-ए-इश्क के प्रमोशन के सिलसिले में फूड यात्रा पर हैं.

इस फिल्‍म को लेकर दोनों ही कलाकार खासा खुश है. आदित्‍य-परिणिति की जोडी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है.