काश! मैं नाचने के मामले में रितिक से आधा भी काबिल हो पाता-आमिर

रिति‍क-कैटरीना की आने वाली फिल्‍म बैंग-बैंग में रितिक के डांस नंबर की चर्चा हर जगह हो रही है. यह फिल्‍म पर्दे पर 2 अक्‍टूबर को आने वाली है. फिल्‍म का ट्रेलर बॉलीवुड के मिस्‍टर परफैक्‍सनिस्ट माने जाने वाले एक्‍टर आमिर खान ने देखकर फिल्‍म में रितिक के डांस की काफी तारीफ की है.... दरअसल आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2014 6:07 PM

रिति‍क-कैटरीना की आने वाली फिल्‍म बैंग-बैंग में रितिक के डांस नंबर की चर्चा हर जगह हो रही है. यह फिल्‍म पर्दे पर 2 अक्‍टूबर को आने वाली है. फिल्‍म का ट्रेलर बॉलीवुड के मिस्‍टर परफैक्‍सनिस्ट माने जाने वाले एक्‍टर आमिर खान ने देखकर फिल्‍म में रितिक के डांस की काफी तारीफ की है.

दरअसल आमिर ने फिल्‍म का ट्रेलर देखकर खुद भी रितिक की तरह डांस करने की इच्‍छा जताई. उन्‍होंने अपने ट्विटर हैंडिल फिल्‍म का गाना ‘तू मेरी’ अपलोड करते हुए लि‍खा कि ‘काश! मैं नाचने के मामले में रितिक से आधा भी काबिल हो पाता.. मुझे बैंग-बैंग का यह गाना बेहद पसंद आया..’ आमिर ने फिल्‍म में रितिक और कैटरीना की तारीफ भी की. उन्‍होंने फिल्‍म में रितिक के एक एक्‍शन सीन की भी प्रशंसा की जिसमें रितिक पानी से निकलकर गोलियां दागते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म ‘पीके’ के प्रोमोशन में व्‍यस्‍त आमिर ने लि‍खा कि 2 अक्‍टूबर का इंतजार करना उन्‍हें मुश्किल लग रहा है. फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो के प्रोडक्‍शन में बनने वाली इस फिल्‍म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्‍म बैंग-बैंग का गाना ‘तू मेरी’ पिछले महीने यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने में रितिक-कैटरीना को बेहतरीन डांस मूव करते देखा गया है. अबतक इस गाने को यूट्यूब पर 4,502,461 लागों ने देख लिया है. इस गाने में कैटरीना अपने सेक्‍सी अंदाज में नजर आ रही हैं.

https://twitter.com/aamir_khan/statuses/506669531050160128
https://twitter.com/aamir_khan/statuses/506670120156934144
https://twitter.com/aamir_khan/statuses/506670202453377024