शहंशाह ने फेसबुक पर बना दिया नया रिकार्ड

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फेसबुक पेज पर आज एक नया रिकार्ड बन गया है. अमित जी ने फेसबुक पर अपने डेढ करोड से ज्‍यादा फैंड बना लिए हैं. उन्‍होंने खुद इसकी जानकारी दी. ... ज्ञात हो कि 71वर्षीय अमिताभ अभी सलमान खान के रिकॉर्ड (1,91,47,007 लाइक्स) से पीछे हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 4:50 PM

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फेसबुक पेज पर आज एक नया रिकार्ड बन गया है. अमित जी ने फेसबुक पर अपने डेढ करोड से ज्‍यादा फैंड बना लिए हैं. उन्‍होंने खुद इसकी जानकारी दी.

ज्ञात हो कि 71वर्षीय अमिताभ अभी सलमान खान के रिकॉर्ड (1,91,47,007 लाइक्स) से पीछे हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों और चाहने वालों को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ डेढ करोड. फेसबुक पर मैंने डेढ करोड लाइक्स पाए और यह तब है जब मुझे फेसबुक पर आए हुए सिर्फ 686 दिन ही हुए हैं.’’ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं.