”हैप्‍पी न्‍यू ईयर” का टूर टीजर रिलीज

किंग खान शाहरुख अपने किंग साइज कामों के लिए फेमस हैं. अपनी आने वाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी नयू ईयर’ के प्रोमोशन में जोर शोर से लगे शाहरुख हाल ही में फिल्‍म की टीम के साथ वर्लड् टूर पर गए हुए हैं. इस वर्लड् टूर का नाम उन्‍होंने ‘स्‍लैम द टूर’ रखा था.... अब किंग खान ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 4:12 PM

किंग खान शाहरुख अपने किंग साइज कामों के लिए फेमस हैं. अपनी आने वाली फिल्‍म ‘हैप्‍पी नयू ईयर’ के प्रोमोशन में जोर शोर से लगे शाहरुख हाल ही में फिल्‍म की टीम के साथ वर्लड् टूर पर गए हुए हैं. इस वर्लड् टूर का नाम उन्‍होंने ‘स्‍लैम द टूर’ रखा था.

अब किंग खान ने अपनी फिल्‍म के डांस टूर का टीजर रिलीज करके अपने फैन्‍स को आश्‍चर्यचकित कर दिया है. यह टीजर यू.एस. में फिल्‍म के प्रोमोशन के लिए कि‍ये गए डांस परफार्मेंस का है.फराह खान निर्देशित इस फिल्‍म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभि‍षेक बच्‍चन,बोमन ईरानी,मलाइका अरोडा खान, सोनू सूद मुख्‍य किरदार में हैं.

19 सितंबर से हॉटस्‍न के टोयोटा सेंटर में शुरु होने वाले इस टूर में शाहरुख फिलम की डाइरेक्‍टर फराह खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्‍चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और ताहा शाह के साथ स्‍टेज पर थिरकते नजर आएंगे.

इसके अलावा यो यो हनी सिंह और बेबी डॉल फेम कनिका कपूर के साथ इस टूर का हिस्‍सा बनने जा रहे हैं. शाहरुख के इस टूर में छैया-छैया ब्‍यूटी मलाइका अरोडा खान भी शो में स्‍पेशल पारफार्मेंस करते नजर आएंगी.