सैफ अली खान ने अमृता सिंह के साथ हुए तलाक को लेकर किये कई खुलासे

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 16 साल पहले तलाक ले लिया था. दोनों 1991 में विवाह बंधन में बंधे थे और साल 2004 में तलाक ले लिया. दोनों के दो बच्‍चे सारा अली खान और इब्राहिम खान है. अमृता और सैफ के बीच दूरियां हैं लेकिन दोनों बच्‍चों के साथ सैफ का रिश्‍ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 12:35 PM

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 16 साल पहले तलाक ले लिया था. दोनों 1991 में विवाह बंधन में बंधे थे और साल 2004 में तलाक ले लिया. दोनों के दो बच्‍चे सारा अली खान और इब्राहिम खान है. अमृता और सैफ के बीच दूरियां हैं लेकिन दोनों बच्‍चों के साथ सैफ का रिश्‍ता बेहद खास है. कई मौकों पर दोनों पिता के साथ नजर आते हैं.

हाल ही में पिंकविला को दिये एक इंटरव्‍यू में सैफ ने अपने और अमृता के तलाक को लेकर खुलकर बात की. इस इंटरव्‍यू के दौरान सैफ काफी भावुक नजर आये. उन्‍होंने कहा कि यह दुनिया की सबसे बुरी बात है.

सैफ ने कहा,’ यह कुछ ऐसा है, जिसे लेकर मैं सोचता हूं कि, जो है वो उससे अलग होता. मुझे नहीं लगता कि मैं इस चीज़ को लेकर कभी ठीक हो पाऊंगा. कुछ चीजें ऐसी है जो इस मामले में मुझे कभी भी शांति नहीं देगी.’

एक्‍टर ने कहा,’ मैं उस समय सिर्फ 20 साल का था. आज चीजें काफी बदल गई हैं. आप चाहते हैं कि माता-पिता दोनों साथ रहें, लेकिन दोनों अलग-अलग इकाई है. इसलिए आजकल हरकोई मॉडर्न रिलेशनशिप से सहमत हो सकता है.’ जब सैफ से पूछा गया कि इन चीजों का सारा और इब्राहिम पर क्‍या असर पड़ा ?

इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा,- कभी भी किसी भी बच्‍चे को उसके घर-परिवार से सहजता से अलग नहीं किया जा सकता. इससे बच्‍चों पर काफी बुरा असर पड़ता है. कई बार परिस्थितियां अलग होती हैं. कई बार पेरेंट्स साथ नहीं होते तो कई बार बहुत शिकायतें होती हैं. ऐसे में एक बच्‍चों को बेहतर वातावरण मिलना बहुत जरूरी है.’

सैफ ने इससे पहले एक इंटरव्‍यू में कहा था कि, 20 साल में मैंने शादी कर ली थी. मैं अमृता को इस बात का श्रेय देना चाहूंगा कि जिन्‍होंने मुझे परिवार, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया.’

बता दें कि, अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी. दोनों का एक बेटा तैमूर है. खास बात यह है कि करीना और सारा के बीच एक खास बॉन्डिग देखने को मिलती है.