महाराष्ट्र सरकार भंडारकर को देगी राज कपूर स्मृति पुरस्कार

फिल्मकार मधुर भंडारकर को भारतीय सिनेमा में उनके बेहतर योगदान के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज कपूर स्मृति पुरस्कार के लिए चुना है. भंडारकर को 12 अगस्त को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. मधुर की फिल्‍म ‘पेज 3’ और ‘फैशन’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.... उन्होंने इस बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 3:27 PM

फिल्मकार मधुर भंडारकर को भारतीय सिनेमा में उनके बेहतर योगदान के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज कपूर स्मृति पुरस्कार के लिए चुना है. भंडारकर को 12 अगस्त को एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. मधुर की फिल्‍म ‘पेज 3’ और ‘फैशन’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.

उन्होंने इस बारे में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ”बधाई संदेश भेजने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं महाराष्ट्र सरकार के इस सम्मान को पूरी नम्रता से स्वीकारता हूं.” भंडारकर इससे पूर्व अपनी फिल्मों ‘चांदनी बार’, ‘पेज 3’, ‘फैशन’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं.

फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म उन मॉडलों की जिंदगी पर आधारित है, जो खास कैलेंडरों पर दिखती हैं. इसके अलावा, राज कपूर स्मृति पुरस्कार समारोह में जानी-मानी अभिनेत्री तनुजा और मराठी अभिनेत्री उमा भेंडे को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा चुने जाने को लेकर मधुर बेहद खुश है. उनका कहना है कि मेरे लिए यह सम्‍मान गर्व की बात है. इसके लिए उन्‍होंने अपने प्रशंसकों को भी धन्‍यवाद दिया है.