किसिंग सीन में हुमैमा को किसिंग स्टार इमरान ने की मदद

मुंबई:फिल्‍म ‘राजा नटवरलाल’ में किसिंग सीन को लेकर पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैमा काफी डरी हुई थी लेकिन किसिंग स्टार इमरान हाशमी ने उन्हें सहज बना दिया. पाकिस्तान में उनके इस सीन को लेकर थोड़ी नाराजगी है लेकिन हुमैमा चिंतित नहीं है.... हुमैमा ने कहा कि वह किसिंग सीन को करने में काफी हिचकिचा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2014 7:11 AM

मुंबई:फिल्‍म ‘राजा नटवरलाल’ में किसिंग सीन को लेकर पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैमा काफी डरी हुई थी लेकिन किसिंग स्टार इमरान हाशमी ने उन्हें सहज बना दिया. पाकिस्तान में उनके इस सीन को लेकर थोड़ी नाराजगी है लेकिन हुमैमा चिंतित नहीं है.

हुमैमा ने कहा कि वह किसिंग सीन को करने में काफी हिचकिचा रही थी लेकिन इमरान ने उनकी काफी मदद की. जिस दिन किसिंग सीन शूट करना था वह काफी असहज महसूस कर रही थीं. हालांकि यह किसिंग सीन पाकिस्‍तान में डिलीट किया जा सकता है. फिल्‍म में सेक्‍स सीन को जबर्दस्‍ती नहीं दिखाया गया है.’

उन्‍होंने कहा ‘मैंने अपनी सोच को मजबूत बनाया है कि प्रतिभा का कोई धर्म नहीं होता. यह केवल एक रोल था मैंने अपनी फिल्‍म ‘बोल’ में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस में नॉमिनेट होकर अपने देश का गर्व महसूस कराया है और लंदन फिल्‍म फेस्‍टिवल में अवॉर्ड जीते.मुझे उम्‍मीद है कि पाकिस्‍तान के लोग मुझे सपोर्ट करेंगे. ऐसे लोग भी होंगे जो मेरी आलोचना करेंगे लेकिन मैं उन्‍हें गंभीरता से लूंगी तो मैं अपने कॅरियर में बहुत आगे नहीं बढ़ सकती.’

इस फिल्‍म में इमरान भी अपने पर लगे टैग को हटाना चाहते थे लेकिन कुछ सीन उन्हें देने ही पड़ गये. अब देखने वाली बात है कि फिल्‍म कितनी कामयाब होती है क्योंकि इमरान की सभी फिल्‍मों की तुलना में ‘राजा नटवरलाल’ का प्रमोशन कुछ खास नहीं हो पा रहा है.