#HappyBirthdayAmitabhBachchan: इन चर्चित चेहरों ने बिग बी को खास अंदाज में दी जन्‍मदिन की बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को उनके 77वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने बिग बी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करते हुए ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं बच्चन जी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करती हूं. ईश्वर करें कि आप इसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 3:06 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को उनके 77वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने बिग बी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करते हुए ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं बच्चन जी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करती हूं. ईश्वर करें कि आप इसी तरह अपने अभिनय से विश्व भर के लोगों का मनोरंजन करते रहें.’

बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रसनजित चटर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘बच्चन जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. सिनेमा के लिए आपके प्यार और अथक लगन को सलाम। आप भारतीय सिनेमा के लिए सच्चे मार्गदर्शक और जीती जागती मिसाल हैं.’

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने अमिताभ बच्‍चन को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए लिखा,’ नमस्‍कार अमित जी. आप के जन्‍मदिवस पर आपको ढेर सारी शुभकामनायें. आप शतायू हो और हमेशा स्‍वस्‍थ रहें, यही मेरी मंगल कामना है.’

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा- आदरणीय अमित जी!! जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. प्रभु आपकी हर इच्छा पूरी करे. आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. प्रभु से प्रार्थना है कि आपको लम्बी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे. भगवान आपको दुनिया की सारी खुशी दे.’

सुनील शेट्टी ने लिखा,’ उस शख्स को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जिसने अपने हुनर और अपने कौशल से एक पीढ़ी को प्रेरित किया है! बहुत सारा प्यार और अच्छे स्वास्थ्य की कामना. जन्‍मदिन की बधाई.’

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा,’ उपमा रहित, हम सबके प्रिय अभिनेता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्‍चन जी को जन्मदिन पर स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की शुभकामनाएं!’

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा,’ एंग्री यंग मैन से दादा साहेब फ़ाल्के पुरस्कार तक का सफर तय करने वाले हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्‍चन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है आप हमेशा स्वस्थ व प्रसन्न रहें!’