सैफ-करीना की शादी को लेकर ऐसा था अमृता सिंह का रियेक्‍शन, सारा ने किया खुलासा

सारा अली खान ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है. केदारनाथ और सिंबा के बाद अब उनकी पास कई फिल्‍में है. वे फिल्‍म ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन संग नजर आयेंगी. इन दिनों सारा अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक की शूटिंग कर रही हैं. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 1:20 PM

सारा अली खान ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है. केदारनाथ और सिंबा के बाद अब उनकी पास कई फिल्‍में है. वे फिल्‍म ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन संग नजर आयेंगी. इन दिनों सारा अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक की शूटिंग कर रही हैं. हाल ही में सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम खान के साथ मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस मैगजीन से बात करते हुए सारा और उनकी मां अमृता सिंह ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये.

सारा अली खान के बारे में बात करते हुए अमृता सिंह ने कहा,’ सारा अनुशासन में रहनेवाली बच्‍ची है. वह सभी की बहुत इज्‍जत करती हैं. मैं उसके रोज खुद को बैलेंस करने के प्रयासों को देखती हूं.’

सारा ने इस दौरान अपने पिता सैफ अली खान की दूसरी शादी के बारे में बात की. सारा ने कहा,’ मेरे पापा जब करीना (करीना कपूर) के साथ शादी करने जा रहे थे, मुझे याद मेरी मां ने मुझे सबसे सुंदर लहंगा दिया था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ जब पापा और करीना की शादी की थी तो मेरी मां मुझे अपने लॉकर के पास ले गई. उन्‍होंने मेरे सामने सारी ज्‍वैलरी रख दी. ज्‍वैलरी देखने के बाद मैंने मां से पूछा था मुझे कौन सा झुमका पहनना चाहिये. इसके बाद उन्‍होंने संदीप और अबु को बुलाया था और उनसे कहा था कि,’ सैफ शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा उस दौरान सबसे खूबसूरत लहंगा पहनें.’

गौरतलब है कि सारा अली खान और इब्राहिम खान, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्‍चे हैं. हालां‍कि शादी के कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गये थे. इसके बाद सैफ ने अभिनेत्री करीना कपूर से शादी की.