“द रेड लैंड ” में अहम भूमिका निभा रहा है यशवीर, बिहार से खास रिश्ता
मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ "मिर्जापुर" में अहम भूमिका निभाने वाले यशवीर चौधरी "द रेड लैंड" की नयी वेब सीरीज में नजर आयेंगे. यह सीरीज विवेक श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित की गयी है. द रेड लैंड का ट्रेलर 27 सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था. दर्शकों इसे पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज […]
मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ "मिर्जापुर" में अहम भूमिका निभाने वाले यशवीर चौधरी "द रेड लैंड" की नयी वेब सीरीज में नजर आयेंगे. यह सीरीज विवेक श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित की गयी है. द रेड लैंड का ट्रेलर 27 सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था. दर्शकों इसे पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज में अभिनेता यशवीर, अजित यादव का किरदार निभा रहे हैं.
रेड लैंड जातिवाद पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर से यह साफ पता चलता है कि राजनीति में कैसे इसका इस्तेमाल किया जाता है. फिल्म के ट्रेलर में अजित इसी व्यवस्था से लड़ता नजर आ रहा है. इसमें कई किरदार हैं जो ध्यान आकर्षित करते हैं. इस पर बात करते हुए यशवीर कहते हैं, अभिनय मेरे लिए पिता को श्रद्धांजलि देने की तरह है. उन्होंने कभी अभिनेता बनाने का सपना देखा था. मुझे खुशी है कि "द रेड लैंड" को सराहा जा रहा है. भिनेता के रूप में, मैंने पूरी मेहनत की है. अब प्रार्थना कर सकता हूं कि अजीत यादव को मिर्जापुर में मेरे किरदार जितना प्यार मिले.
रेड लैंड दो तानाशाह भाइयों अमरपाल सिंह और समरपाल सिंह के इर्द-गिर्द घूमता है, जिन्होंने तीन दशक से अधिक समय तक अपनी शर्तों पर जमीन पर शासन किया, जब एक युवा लड़के अजीत यादव के साथ रास्ता पार करते हैं तो चीजें बदल जाती हैं, जो उनके ड्राइवर का बेटा होता है फिर जातिवाद, सत्ता और लालच की लड़ाई शुरू होती है, जो बिना कानून के भूमि के सिंहासन के लिए खतरा है. यह एक दिलचस्प विषय है और मैंने इस तरह की बेहतरीन स्टार कास्ट के साथ काम करने का आनंद लिया है. यशवीर का असली नाम सत्यजीत कुमार है. बिहार के वैशाली जिले से उनका खास रिश्ता है. यहां उनका ननिहाल है. यशवीर ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा और अन्य उल्लेखनीय थिएटर समूहों के साथ काम किया है. उन्होंने सेंधमार और आफ्टर द लास्ट लेक्चर जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
