”Mission Mangal” की धमाकेदार ओपनिंग, अक्षय ने तोड़े अपनी ही फिल्‍मों के रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. फिल्‍म 15 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्‍म ने 29.16 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, सोनाक्षी सिन्‍हा, कीर्ति कुल्‍हारी, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी ने भी मुख्‍य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2019 12:21 PM

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. फिल्‍म 15 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन फिल्‍म ने 29.16 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, सोनाक्षी सिन्‍हा, कीर्ति कुल्‍हारी, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. अक्षय ने अपनी की कई फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अक्षय की इस फिल्‍म ने 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज हुई उनकी पिछली फिल्‍मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि, ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 29.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 15 अगस्‍त की हॉलीडे का फायदा फिल्‍म को मिला और मिशन मंगल ने जबरदस्‍त कमाई की.

‘मिशन मंगल’ अक्षय की 15 अगस्‍त के मौके पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. 2016 में अक्षय की फिल्‍म रुस्‍तम रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 14.11 करोड़ की कमाई की थी. साल 2017 में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ रिलीज हुई थी जिसने 13.10 करोड़ की कमाई की थी. साल 2018 में गोल्‍ड रिलीज हुई थी जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 29.16 करोड़ का कलेक्‍शन किया था. वहीं ‘मिशन मंगल’ ने पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई कर डाली है.

फिल्म का निर्देशन जगन शक्‍त‍ि ने किया है. फिल्‍म में इसरो ने राकेश (अक्षय कुमार) की लीडरशिप में GSLV फैट बॉय रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा जा रहा है. लेकिन रॉकेट में गड़बड़ी होने की वजह से मिशन को अबोर्ट करना पड़ता है और यह मिशन फेल हो जाता है. सजा के तौर पर राकेश को मंगल मिशन पर काम करने के लिए कहा जाता है. इस तरह शुरू होता है भारत के मिशन मंगल का सफर.