PM Modi के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का किरदार निभायेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार देशभक्ति विषयों पर आधारित फिल्‍मों की पहली पसंद बन चुके हैं. कुछ महीने पहले ही वे फिल्‍म ‘केसरी’ में नजर आये थे. वहीं 15 अगस्‍त को उनकी फिल्‍म ‘मिशन मंगल’ रिलीज होने जा रही है. अब खबरें हैं कि अक्षय कुमार डायरेक्‍टर नीरज पांडे की आनेवाली फिल्‍म में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 2:25 PM

अक्षय कुमार देशभक्ति विषयों पर आधारित फिल्‍मों की पहली पसंद बन चुके हैं. कुछ महीने पहले ही वे फिल्‍म ‘केसरी’ में नजर आये थे. वहीं 15 अगस्‍त को उनकी फिल्‍म ‘मिशन मंगल’ रिलीज होने जा रही है. अब खबरें हैं कि अक्षय कुमार डायरेक्‍टर नीरज पांडे की आनेवाली फिल्‍म में राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का किरदार निभाते नजर आयेंगे. अक्षय कुमार और नीरज पांडे इससे पहले ‘बेबी’ और ‘स्‍पेशल 26’ में काम कर चुके हैं. यह हिट जोड़ी तीसरी बार साथ होने जा रही है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अजित डोभाल पर आधारित इस फिल्‍म के लिए अक्षय कुमार और नीरज पांडे साथ आ रहे हैं. फिल्‍म में अक्षय कुमार, अजित डोभाल का किरदार निभाते नजर आयेंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक थ्रिलर फिल्‍म होगी, जो अजित डोभाल के अहम पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमेगी. फिल्‍म की कहानी पर काम हो चुका है और अभी इसपर रिसर्च का काम जारी है. इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने में समय लगेगा. नीरज पांडे पहले अजय देवगन की साथ फिल्‍म चाणक्य की शूटिंग पूरी करेंगे. वहीं अक्षय को भी अपनी फिल्‍मों की शूटिंग खत्‍म करनी है.

बता दें कि नीरज पांडे और अक्षय कुमार के बीच अनबन की खबरें थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ था जब नीरज पांडे की ‘अय्यारी’ और अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ के बॉक्‍स ऑफिस टकराव के आसार बनें. हालांकि बाद में नीरज पांडे ने अय्यारी की डेट को आगे खिसका लिया था. बताया गया कि इस मनमुटाव की वजह से क्रैक नामक प्रोजेक्‍ट को ठंडे बस्‍ते में डाल दिया गया.

अक्षय कुमार की आनेवाले प्रोजेक्‍ट्स की बात करें तो उनकी फिल्‍में मिशन मंगल, हाऊसफुल 4, गुड न्‍यूज, सूर्यवंशी, लक्ष्‍मी बॉम्‍ब और बच्‍चन पांडे एक के एक रिलीज होगी.