VIDEO: इस एक्‍टर ने ऑर्डर किये दो केले, बिल आया तो उड़ गये होश

बॉलीवुड अभिनेता रा‍हुल बोस सुर्खियों में आ गये हैं. हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. उन्‍होंने एक फाइव स्‍टार होटल में दो केले ऑर्डर किये. इसके एवज में उनसे 442 रुपये का बिल वसूला गया. राहुल इनदिनों एक फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में है. जहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 9:29 AM

बॉलीवुड अभिनेता रा‍हुल बोस सुर्खियों में आ गये हैं. हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. उन्‍होंने एक फाइव स्‍टार होटल में दो केले ऑर्डर किये. इसके एवज में उनसे 442 रुपये का बिल वसूला गया. राहुल इनदिनों एक फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में है. जहां से उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राहुल यहां वहां के JW Mariott होटल में रुके हैं.

उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वह चंडीगढ़ में एक शूटिंग के लिए आये हैं. जहां वे एक नामचीन होटल में रुके हैं, जिसमें उन्‍हें एक शानदार रूम मिला है. लेकिन जब वर्कआउट करने के बाद उन्‍होंने दो केले मंगवाये. लेकिन इसके साथ जो बिल आया उसे देखकर वे हैरान रह गये.

राहुल बोस ने वीडियो में बिल भी शेयर किया है. यूजर्स लग्‍जरी होटल के मनमानी कीमतों पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ इसे बनाना नहीं… उल्‍लू बनाना कहते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा- ‘सोने का केला.’ एक और यूजर ने लिखा,’ घबराइये मत, यही केला अगर आप एक ठेलेवाले के पास से खरीदे होते तो कई बाद दाम कम करवाने की रिक्‍वेस्‍ट करते.’