एक्‍ट्रेस रंभा पर केस दर्ज

दक्षिण भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री रंभा और उनके घरवालों के खिलाफ दहेज उत्‍पीडन के मामले में केस दर्ज कराया गया है. सुत्रों के मुताबिक रंभा की भाभी पल्‍लवी का आरोप है किउसे दहेज को लेकर कई तरह की प्रताडनाओं को झेलना पडा है. ... प्‍ल्‍लवी ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्‍टेशन में अपने पति पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2014 12:25 PM

दक्षिण भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री रंभा और उनके घरवालों के खिलाफ दहेज उत्‍पीडन के मामले में केस दर्ज कराया गया है. सुत्रों के मुताबिक रंभा की भाभी पल्‍लवी का आरोप है किउसे दहेज को लेकर कई तरह की प्रताडनाओं को झेलना पडा है.

प्‍ल्‍लवी ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्‍टेशन में अपने पति पी श्रीनिवास राव, रंभा के पिता वैकटेश्‍वर राव,उनकी पत्‍नी उवर्शी और अपनी ननद रंभा के खिलाफ केस दर्ज कराया है.रंभा की भाभी का कहना है कि दहेज को लेकर उन्‍हें कई तरह की मानसिक और शारीरिक तौर पर अत्‍याचार किया गया है. जिसे लेकर वो काफी दिनों से मानसिक रूपसे परेशान रहा करती थीं.

गौरतलब है कि रंभा पिछले कुछ सालों से अपने पति के साथ टोरंटो में रह रही हैं ऐसे में पुलिस इस बात की छानबीन करने में लगी है कि इस केस में रंभा की क्‍या भूमिका है.100 से भी ज्‍यादाफिल्‍मोंमें काम करने वाली एक्‍ट्रेस रंभा ने कई हिंदी फिल्‍मों में भी काम कीया है.