”टिप टिप बरसा पानी” पर बोले अक्षय कुमार- यह गाना कोई और रीक्रियेट करता तो…

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में वे अभिनेत्री कैटरीना कैफ संग रोमांस करते नजर आयेंगे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अक्षय एक्‍शन अवतार में नजर आयेंगे. वहीं फैंस के लिए इस फिल्‍म में एक और सरप्राइज है. खबरें हैं कि अक्षय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 11:23 AM

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्‍म में वे अभिनेत्री कैटरीना कैफ संग रोमांस करते नजर आयेंगे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अक्षय एक्‍शन अवतार में नजर आयेंगे. वहीं फैंस के लिए इस फिल्‍म में एक और सरप्राइज है. खबरें हैं कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन के सुपरहिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ को रिक्रियेट किया जायेगा. जिसे अक्षय और कैटरीना पर फिल्‍माया गया था. अब इसपर खिलाड़ी कुमार का बयान आया है.

अक्षय कुमार ने कहा,’ मुझे निराशा होती अगर कोई और अन्‍य अभिनेता ‘टिप टिप बरसा पानी’ को रिक्रियेट करता. वीनस के प्रमुख रतन जैन के सभी अधिकारों को खरीद लिया था, अब वह अक्षय कुमार के साथ फिर इस गाने पर काम करेंगे.

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर रतन जैन के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा,’ अगर किसी अन्‍य एक्‍टर ने टिप टिप बरसा पानी को रिक्रियेट किया होता तो मैं सच में निराश हो जाता, यह गाना मेरा और मेरे करियर का पर्याय बन गया है और इसके लिए मैं रतन जी का जितना शुक्रिया अदा करूं बहुत कम है.’

ओरिजनल गाने में अक्षय कुमार के अपोजिट रवीना टंडन नजर आई थी. यह गाना साल 1994 में रिलीज हुई फिल्‍म मोहरा का गीत है. यह गाना आज भी बेहद पसंद किया जाता है. गाने में अक्षय और रवीना टंडन की कैमेस्‍ट्री बेहतरीन थी.

बता दें कि 2020 में ईद के मौके पर ‘सूर्यवंशी’ बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्‍म ‘इंशाल्‍लाह’ से टकराने वाली थी. लेकिन फिर फैंस असमंजस में न पड़े, इसलिए रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी.