विजय के साथ रोमांस करेंगी श्रुति!

मुंबई:कमल हासन की पुत्री और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हसन तमिल फिल्‍म में सुपरस्टार विजय के साथ दिखेंगी. फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हो पाया है लेकिन खबर है कि इस फिल्म को चिंबुधवेन डॉयरेक्ट करेंगे.... 28 वर्ष की श्रुति ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरीये ये जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 8:40 AM

मुंबई:कमल हासन की पुत्री और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हसन तमिल फिल्‍म में सुपरस्टार विजय के साथ दिखेंगी. फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं हो पाया है लेकिन खबर है कि इस फिल्म को चिंबुधवेन डॉयरेक्ट करेंगे.

28 वर्ष की श्रुति ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरीये ये जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे खुशी हो रही है कि मैं अपनी अगली फिल्म विजय के साथ करने जा रही हूं. यह चिंबुधवेन की अगली फिल्‍म होगी.

विजय इस फिल्म की शूटिंग फिल्म कथटी की शूटिंग खत्म होने के बाद करेंगे. वहीं श्रुति भी फिल्म पुजाई की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह विजय की 58 वीं फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि विजय और श्रुति की यह फिल्म बड़े बजट की होगी.

श्रुति ने अपने अभिनय से बॉलीवुड में काफी फैंस बना लिये हैं. हाल ही में एक फिल्‍म के गाने के दौरान उनका फोटो किसी ने खींच कर सोशल नेटवर्क में डाल दिया था जो काफी बोल्ड था. इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ.