#JusticeForTwinkleSharma: मासूम की निर्मम हत्‍या से फूटा बॉलीवुड का गुस्‍सा, कहा- दोषी को फांसी दो

अलीगढ़ में ढाई वर्षीया बच्‍ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है. 2 मई को बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया था. यह मामला गुरुवार को उस समय फिर सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग ने जोर पकड़ा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 12:37 PM

अलीगढ़ में ढाई वर्षीया बच्‍ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) मर्डर केस से पूरा देश हिल गया है. 2 मई को बच्ची का क्षत-विक्षत शव कूड़े के ढेर में मिलने से हड़कंप मच गया था. यह मामला गुरुवार को उस समय फिर सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर इंसाफ की मांग ने जोर पकड़ा. इस मामले में बॉलीवुड सेलीब्रिटीज भी पीछे नहीं रहे. अभिषेक बच्‍चन, अक्षय कुमार, सनी लियोनी, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, रवीना टंडन, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अनुपम खेर ने ट्वीट किया है.

अक्षय कुमार ने लिखा,’ बच्‍ची #TwinkleSharma के साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ और बहुत गुस्‍सा भी आया. यह वैसी दुनिया नहीं है जो हम अपने बच्‍चों के लिए चाहते हैं. ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये.’

अभिनेत्री ट्विंकल खन्‍ना ने लिखा,’ अलीगढ़ में ढाई साल की छोटी बच्ची की भयावह हत्या के बारे में सुनकर दिल दहल गया. मैं @smritiirani से अनुरोध करूंगी कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. #JusticeForTwinkle

रवीना टंडन ने लिखा,’ यह डरा देनेवाली घटना है. अलीगढ़ में 3 साल की बच्‍ची के साथ ऐसा करने वाले को फांसी की सजा देनी चाहिये. कानून को जल्‍द से जल्‍द सुजा सुनाना चाहिये.’

सोनम कपूर ने लिखा,’ #TwinkleSharma के साथ जो हुआ वो हृदयविदारक और भयावह है. मैं उसके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि वे इतने स्‍वार्थी न बनें. यहां एक बच्‍ची की डेथ हुई है. कृप्‍या नफरत ने फैलायें.’

सनी लियोनी लिखती हैं,’ मुझे खेद है कि ट्विंकल को आपको एक ऐसी दुनिया में रहना पड़ा जहां इंसान अब मानवता को नहीं समझते हैं. भगवान ने तुम्‍हें इन सब से दूर कर दिया. तुम एक परी थी. हमें माफ करना.’

अभिषेक बच्‍चन ने लिखा,’ बस इतनी सी नाराजगी और #TwinkleSharma के बारे में सुनकर बहुत गुस्सा आ गया. कोई ऐसा काम करने की सोच भी कैसे सकता है?!?!? निशब्‍द…

अनुपम खेर ने लिखा,’ तीन साल की बच्‍ची #TwinkleSharma के बर्बर बलात्कार पर गुस्सा, भयभीत, शर्मिंदा और शब्दों से परे दुखद. बलात्कारी को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए. इस जघन्य अपराध के लिए कोई अन्य सजा पर्याप्त नहीं है. मैं #JusticeForTwinkleSharma की मांग करता हूं.’

जानें पूरा मामला ?

कस्बा टप्पल के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी बनवारीलाल शर्मा की ढाई साल की बेटी ट्विंकल शर्मा 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी. रविवार को उसका शव कूड़े के ढेर पर पड़ा मिला था. काफी हंगामे के बाद पुलिस ने बनवारीलाल के पड़ोसी जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्‍तों ने पुलिस को बताया कि जाहिद का ट्विंकल के दादा कन्‍हैयालाल और चाचा कपिल से 10 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसका बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्‍त असलम के साथ मिलकर बच्‍ची की हत्‍या कर दी थी. शव को असलम ने भूसे में छुपा दिया था. शव के बदबू आने के बाद असलम ने 1 जून को शव को कचरे के ढेर में फेंक दिया था.