प्रियंका चोपड़ा के लिए ”भारत” की डेट्स बदलने को तैयार थे सलमान खान

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट कैटरीना कैफ हैं. इससे पहले फिल्‍म के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था. लेकिन शादी की व्‍यस्‍तता के चलते उन्‍होंने खुद को इस फिल्‍म से अलग कर लिया था. प्रियंका के अचानक फिल्‍म छोड़ देने के फैसले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 12:37 PM

सलमान खान इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट कैटरीना कैफ हैं. इससे पहले फिल्‍म के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था. लेकिन शादी की व्‍यस्‍तता के चलते उन्‍होंने खुद को इस फिल्‍म से अलग कर लिया था. प्रियंका के अचानक फिल्‍म छोड़ देने के फैसले से सलमान और मेकर्स को दुख पहुंचा था. हाल ही में फिल्‍म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने भी नाराजगी जाहिर की थी. अब सलमान खान ने इस बाबत अपने प्रतिक्रिया दी है.

मुंबई मिरर से बातचीत में सलमान ने कहा,’ शुक्रिया प्रियंका, मैं हमेशा से आपका शुक्रगुजार रहूंगा. फिल्‍म भारत की शूटिंग को शुरू होने में बस 5 दिन बचे थे और प्रियंका मुझसे मिलीं थी और कहा था कि वह फिल्म में काम नहीं कर पायेंगी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अगर प्रियंका ने फिल्‍म नहीं छोड़ी होती तो हम कैटरीना को ऑन बोर्ड कैसे लाते?’ प्रियंका को फिल्‍म में शानदार रोल मिला था. लेकिन अब वह पत्‍नी का जो रोल निभा रही हैं, वह इससे ज्‍यादा अच्‍छा रोल है. अब कैटरीना तो पत्‍नी का रोल नहीं निभा रही हैं ना. कैटरीना इस समय फिल्‍म भारत में रोल निभा रही हैं.’

जब सलमान से यह पूछा कि क्‍या उनकी प्रियंका चोपड़ा बात हुई है ? इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा,’ ट्रेलर के बाद उनसे बातचीत नहीं हुई है. प्रियंका ने मुझे कॉल तक नहीं किया. अगर उन्‍हें दिक्‍कत है तो कोई बात नहीं. जो होता है वह अच्‍छे के लिए होता है.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ वह एक दिन मुझसे मिलने आई थी और कहा था कि वह शादी करने जा रही हैं. मैंने कहा हम फिल्‍म की डेट्स बदल देंगे, काम हो जायेगा. इसका जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि शादी की तैयारियों के लिए उन्‍हें कितना वक्‍त चाहिये.’

सलमान ने बताया कि प्रियंका अपना फैसला बदलने के मूड से नहीं आई थीं. वे सिर्फ इतना बताने आई थी कि वह फिल्‍म में काम नहीं करना चाहती हैं. प्रियंका के साथ काम करने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ जी जरूर काम करूंगा, कोई अच्‍छा रोल लेकर मेरे पास आयेंगी तो क्‍यों नहीं, जरूर काम करूंगा प्रियंका के साथ. मुझे कहानी पसंद आनी चाहिये बस.’