VIDEO: श्रीदेवी को याद कर भावुक हुए बोनी कपूर, बोले- भुलाना…नामुमकिन है

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को गुजरे एक साल से ज्‍यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी उनकी यादें लोगों के दिलों में जिंदा है. जिस वक्‍त श्रीदेवी की मौत की खबर अचानक आई थी पूरा देश में सदमे में था. कोई भी इस बात को मानने को तैयार नहीं था कि श्रीदेवी अब हमारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 2:01 PM

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को गुजरे एक साल से ज्‍यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी उनकी यादें लोगों के दिलों में जिंदा है. जिस वक्‍त श्रीदेवी की मौत की खबर अचानक आई थी पूरा देश में सदमे में था. कोई भी इस बात को मानने को तैयार नहीं था कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनके परिवार को इतना गहरा सदमा लगा है कई मौकों पर दिख जाता है. आज भी श्रीदेवी की कहीं भी चर्चा हो, उनके पति बोनी कपूर और दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की आंखें भर आती है.

हाल ही में बोनी कपूर ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा की टॉक शो में पहुंचे थे. यहां उन्‍होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिये. इस दौरान श्रीदेवी का जिक्र होते ही उनकी आंखों में आंसू छलक आये.

बोनी कपूर ने कहा,’ कोई मुझे समझे कि हां मैंने पैसे गलत जगह इस्‍तेमाल नहीं किये हैं. मैं रेस में नहीं हारा, मैं जुए में नहीं हारा, मैंने जो गलती की उसका मुझे एहसास है. अगर आपके पास घर में कोई सपोर्ट नहीं है… मतलब आपकी पत्‍नी का. आप बिना किसी सपोर्ट के लड़ ही नहीं सकते. उस सपोर्ट के साथ आप हर चीज से लड़ सकते हैं.’

जब बोनी कपूर से पूछा गया कि ऐसा एक मूमेंट नहीं होता होगा जब श्रीदेवी को भूला पायें ? यह सवाल सुनते ही बोनी कपूर की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वे निशब्‍द से लगते हैं. इसके बाद वे भर्राई आवाज से कहते हैं- ‘नहीं… नामुमकिन है.’

श्रीदेवी की वो आखिरी रात… जानें क्‍या हुआ था ? यहां देखें वीडियो

बता दें कि, 28 फरवरी 2018 को दुबई के होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई थी.