परिणय सूत्र में बंधे जुगल हंसराज

मुंबई:प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्म निर्देशक जुगल हंसराज ने शादी कर ली है. यह खुलासा अभिनेता उदय चोपड़ा ने किया है.उदय ने ट्विटर पर लिखा है जुगल ने अमेरिका में अपनी प्रेमिका से शादी कर ली है. जुगल ने रविवार को ऑकलैंड के मिशिगन में जैसमिन संग परिणय सूत्र में बंध गए. गौरतलब है कि जुगल हंसराज और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 9, 2014 12:11 PM

मुंबई:प्रसिद्ध अभिनेता-फिल्म निर्देशक जुगल हंसराज ने शादी कर ली है. यह खुलासा अभिनेता उदय चोपड़ा ने किया है.उदय ने ट्विटर पर लिखा है जुगल ने अमेरिका में अपनी प्रेमिका से शादी कर ली है. जुगल ने रविवार को ऑकलैंड के मिशिगन में जैसमिन संग परिणय सूत्र में बंध गए.

गौरतलब है कि जुगल हंसराज और उदय चोपड़ा ने एक साथ फिल्‍म मोहब्बते में काम किया है. इस फिल्‍म के बाद दोनों की दोस्ती काफी पक्की हो गई. जुगल को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए उदय ने बधाई दी है.

https://twitter.com/udaychopra/statuses/485941187614765056

यूं तो बॉलीवुड में जुगल हंसराज अपनी पैठ नहीं बना पाये. उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में बचपन में ही कदम रखा था. 1983 में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी अभिनीत ‘मासूम’ फिल्म से बतौर बाल कलाकार काम किया था. यह उनकी पहली फिल्‍म थी. इसके बाद ‘कर्मा’ और ‘सल्तनत’ सरीखी फिल्मों में भी ये नजर आए.

Next Article

Exit mobile version