संजय दत्‍त ने खरीदी लग्‍जरी कार, जानें कीमत

संजय दत्‍त जल्‍द ही माधुरी दीक्षित के साथ फिल्‍म ‘कलंक’ में 21 साल बाद नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म को रिलीज होने में महज 4 दिन बाकी है. इससे पहले संजय दत्‍त ने एक लग्‍जरी कार खरीदी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. पिछले दिनों ही अमिताभ बच्‍चन ने मर्सिडीज-बेंज की V-Class कार खरीदी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 10:12 AM

संजय दत्‍त जल्‍द ही माधुरी दीक्षित के साथ फिल्‍म ‘कलंक’ में 21 साल बाद नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म को रिलीज होने में महज 4 दिन बाकी है. इससे पहले संजय दत्‍त ने एक लग्‍जरी कार खरीदी है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. पिछले दिनों ही अमिताभ बच्‍चन ने मर्सिडीज-बेंज की V-Class कार खरीदी थी. अब संजय दत्‍त ने एसयूपवी रेंज रोवर को अपने घर का हिस्‍सा बनाया है. संजू बाबा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कार के साथ अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो के साथ ही उन्होंने लिखा- न्यू एडिशन टू द फैमली!

संजय दत्त की इस एसयूवी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर 4545 है. यह एक लग्जरी एसयूवी है जो दमदार पावर वाले इंजन और बेहतरीन फीचर से लैस है. संजय दत्त की इस कार की कीमत 2.11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

संजय दत्‍ता कारों के शौकीन हैं. उनके कलेक्‍शन में कई महंगी और लग्‍जरी गाडिया हैं जिनमें रोल्‍स रॉयल कार, फरारी, ऑडी और रेंज रोवर कारें शामिल है.

संजय दत्‍त इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म कलंक की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्‍म में संजय दत्‍त और माधुरी दीक्षित के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्‍हा और आदित्‍य रॉय कपूर हैं. फिल्‍म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और यह फिल्‍म 17 अप्रैल 2019 को रिलीज होने जा रही है.