प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ले रहे हैं तलाक? सामने आई चौंकानेवाली रिपोर्ट

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सुर्खियों में बन रहते हैं. आए दिन दोनों की हॉट एंड क्‍यूट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब इस कपल को लेकर एक चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास तलाक लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 9:59 AM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास सुर्खियों में बन रहते हैं. आए दिन दोनों की हॉट एंड क्‍यूट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब इस कपल को लेकर एक चौंकानेवाली खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास तलाक लेने जा रहे हैं. हालांकि इन खबरों कितना झूठ है और कितनी सच्‍चाई है इसका सबूत नहीं मिला है. सोशल मीडिया पर इस इस कपल की तलाक की खबरें तेजी से वायरल हो रही है.

दरअसल एक वीकली मैगजीन OK! में छपी एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के बीच शादी के बाद से ही अनबन चल रही है. इस वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.

प्रियंका और निक की तसवीरों में अक्‍सर दोनों की खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है ऐसे में उनकी अलग होने की खबरें सदमा देनेवाली है. इस मैग्‍जीन में लिखा गया है कि, प्रियंका और निक शादी के बाद से हर छोटी बात पर लड़ने लगे हैं. पार्टी में जाना हो या फिर कोई दूसरा काम करना, प्रियंका और निक एकदूसरे से नाखुश है.

रिपोर्ट के मुताबिक, निक जोनास का मानना है कि उन्‍होंने शादी में जल्‍दबाजी कर दी है और इस बात का एहसास उन्‍हें शादी के फक्‍शंस के दौरान ही हो गया था कि प्रियंका कूल और शांत नहीं बल्कि काफी शॉर्ट टेम्‍पर्ड है. शादी के बाद से ही निक का परिवार चाहता है कि वह अपनी पत्‍नी से तलाक लें ले.

गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका और निक मियामी में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ टाइम स्‍पेंड करते नजर आये थे. दोनों ने इस वेकेशन की तसवीरें और वीडियोज अपलोड किये थे‍ जिसमें वे बेहद खुश नजर आये थे. दोनों ने प्‍यार भरे कैप्‍शन मे लिखे थे और बॉलीवुड गानों पर झूमते नजर आये थे.

हालांकि इस खबर में कितनी सच्‍चाई है यह कह पाना मुश्किल है क्‍योंकि पिछले ही ऐसी खबरें थी कि प्रियंका चोपड़ा प्रेग्‍नेंट हैं. हालांकि यह खबर बाद में झूठी साबित हुई. खुद देसी गर्ल की मां ने कहा था कि मेरी बेटी का अभी ऐसा कोई प्‍लान नहीं है.