सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ नजर आयेंगी तारा सुतारिया

मुंबई : अपनी डेब्यू फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ की रिलीज से पहले अभिनेत्री तारा सुतारिया को तेलुगु हिट फिल्म ‘‘आरएक्स100′ की रीमेक में भी काम करने का मौका मिल गया है. इसमें उनके साथ अहान शेट्टी होंगे. अहान शेट्टी अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे हैं.... साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के अधिकार हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 11:32 AM

मुंबई : अपनी डेब्यू फिल्म ‘‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ की रिलीज से पहले अभिनेत्री तारा सुतारिया को तेलुगु हिट फिल्म ‘‘आरएक्स100′ की रीमेक में भी काम करने का मौका मिल गया है. इसमें उनके साथ अहान शेट्टी होंगे. अहान शेट्टी अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे हैं.

साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के अधिकार हासिल कर लिये हैं और यह पूर्व प्रोडक्शन स्तर पर है. जून में इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.

साजिद ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें मुख्य महिला किरदार मिल गया है और मैं कहना चाहूंगा कि तारा वाकई में कुशल अभिनेत्री हैं. मुझे लगता है कि दर्शकों के लिए ये बहुत ही रोमांटिक और दिलचस्प जोड़ी साबित होगी. हम जून में शूटिंग शुरू कर सकते हैं.’

तारा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘‘मरजावां’ में भी काम कर रही हैं.