सलमान खान के करियर को बुलंदी पर पहुंचाने वाले राजकुमार बड़जात्‍या नहीं रहे

मशहूर फिल्‍म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्‍या का गुरुवार सुबह मुंबई के Sir H. N. Reliance Foundation Hospital में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. राजश्री प्रोडक्शंस के एक अधिकारी ने बताया कि फिल्मकार सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या ने सर एच़.एन. रिलायंस फाउंडेशन में अंतिम सांस ली. बैनर के अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2019 10:59 AM

मशहूर फिल्‍म प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्‍या का गुरुवार सुबह मुंबई के Sir H. N. Reliance Foundation Hospital में निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. राजश्री प्रोडक्शंस के एक अधिकारी ने बताया कि फिल्मकार सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या ने सर एच़.एन. रिलायंस फाउंडेशन में अंतिम सांस ली. बैनर के अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर भी उनके निधन की पुष्टि की गई. बैनर ने ट्वीट किया, ‘‘हम सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या के निधन पर शोक में हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

ट्रेड एनालिस्‍ट कोमल नाहटा ने ट्वीट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी. उन्‍होंने लिखा,’ झकझोर देनेवाली खबर. श्री राजकुमार बड़जात्‍या का आज सुबह Reliance Hurkissondas Hospital मेंनिधन हो गया.’ राजकुमार बड़जात्‍या अपने पीछे पत्‍नी सुधा बड़जात्‍या और बेटे सूरज बड़जात्‍या को छोड़ गये.

उन्‍होंने आगे लिखा,’ विश्‍वास नहीं हो रहा है. मैं कुछ हफ्ते पहले प्रभादेवी ऑफिस में उनसे मिला था. उन्‍होंने मेरे और मेरे परिवार के साथ काफी समय बिताया था. वे उस वक्‍त काफी ठीक लग रहे थे. और अब…वो चले गये.’

फिल्‍म क्रिटिक्‍स अक्षय राठी ने भी ट्वीट कर बताया,’ राजकुमार बड़जात्या का आज सुबह निधन हो गया. श्री राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. राजबाबू बहुत ही शानदार प्रोड्यूसर थे.’

राजकुमार बड़जात्या ने फिल्म उद्योग में निर्माता के रूप में काम किया और मुख्य रूप से अपने पुत्र के निर्देशन में बनी फिल्मों का निर्माण किया. इस बैनर की स्थापना राजकुमार बड़जात्या के पिता ताराचंद बड़जात्या ने की थी. प्रोडक्शन हाउस ने ‘दोस्ती’, ‘तपस्या’ और ‘सारांश’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया. राजश्री प्रोडक्‍शन ने कई सुपरहिट फिल्‍में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘विवाह’ और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्‍मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इस प्रोड्क्‍शन की आखिरी फिल्‍म ‘हम चार’ है जो सिनेमाघरों में 15 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी.

सलमान खान से करीब है बड़जात्या परिवार

राजकुमार बड़जात्‍या का बॉलीवुड में योगदान सराहनीय है. सलमान खान का भी बड़जात्‍या परिवार से एक खास नाता है. सलमान ने इस प्रोडक्‍शन हाउस के साथ साल 1989 से काम करना शुरू किया था. उन्‍होंने फिल्‍म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में एक छोटा सा किरदार निभाने के बाद राजश्री प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ से बतौर लीड एक्‍टर डेब्यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने इसी प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ है’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नजर आये. ये फिल्‍में सलमान के करियर के लिए मील का पत्‍थर साबित हुई. हाल ही में सूरज बड़जात्या ने यह घोषणा की थी कि वो सलमान के साथ एक बार फिर हाथ मिलाने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version