पुलवामा हमले पर कुछ ऐसा बोल गये सोनू निगम, बार-बार देखा जा रहा है ये VIDEO

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक और गुस्‍से में हैं. बॉलीवुड सितारे भी इस कायराना हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है और राजनीतिक पार्टियों पर करारा तंज कसा है. उन्‍होंने इस तरफ से होने वाली बयानबाजी और अतीत की कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 8:12 AM

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक और गुस्‍से में हैं. बॉलीवुड सितारे भी इस कायराना हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्‍सा जाहिर किया है और राजनीतिक पार्टियों पर करारा तंज कसा है. उन्‍होंने इस तरफ से होने वाली बयानबाजी और अतीत की कुछ बातों को जोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. बॉलीवुड सिंगर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोनू निगम ने कहा,’ प्‍यारे भारतवासियों, सुना है कि आपलोग काफी बवाल मचा रहे हैं और बड़ा दुख व्‍यक्‍त कर रहे हैं. दुःख जता रहे हैं क्योंकि कुछ CRPF के लोग मर गए हैं. 44 लोग थे ? अब वो 44 हों या 440 ? आप क्यों दुख मना रहे हैं ? इसमें दुख की बात क्‍या है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ आप तो वो करिये जो इस देश में सही है, जो सेक्‍यूलर लोग करते हैं. इन बातों पर दुख मनाना छोड़ दीजिये आरएसएस पर, बीजेपी पर, हिंदुत्‍ववादी, राष्‍ट्रवादी, सो कॉल्‍ड संस्‍थाओं पर छोड़ दीजिये. आप तो वो किजिये जो यहां सेक्‍यूलर लोग करते हैं. भारत तेरे टुकड़े होंगे…अफजल हम शर्मिंदा है…शबाश.’

सोनू निगम हमेशा से हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलते आये हैं. उन्‍होंने यहां किसी का नाम नहीं लिया लेकिन हां तंज जरूर कसा है. वे उनलोगों से हमेशा नाराज़ रहते हैं जिनकी विचारधारा अलग है. इससे पहले वो विवादों में आये थे जब उन्‍होंने मस्जिद में लाउडस्‍पीकर पर तेज आवाज में अजान का विरोध किया था. इस पर कई लोगों ने उनका विरोध करते हुए उनके सिर मुंडाने की बात कही थी जिसके बाद सोनू निगम ने मीडिया के सामने अपना सिर मुंडवा लिया था.