अनिल कपूर नहीं करना चाहते थे फिल्‍म ”1942: A Love Story”, इस वजह से की थी हां…

अनिल कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अच्‍छा-खासा समय बिताया है. उनकी एनर्जी लेवल बरकरार है और वे जल्‍द ही आनेवाली फिल्‍म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में वे पहली बार अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ नजर आयेंगे. अनिल कपूर इनदिनों फिल्‍म के बाकी स्‍टार्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2019 7:51 AM

अनिल कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अच्‍छा-खासा समय बिताया है. उनकी एनर्जी लेवल बरकरार है और वे जल्‍द ही आनेवाली फिल्‍म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म में वे पहली बार अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ नजर आयेंगे. अनिल कपूर इनदिनों फिल्‍म के बाकी स्‍टार्स के साथ प्रमोशन में जुटे हैं. हाल ही में वे अपने फिल्‍म को प्रमोट करने के लिए रियेलिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ के मंच पर पहुंचे थे. इस मंच में उन्‍होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम राज खोला.

उन्‍होंने बताया कि वो 1994 में आई फिल्म ‘1942: अ लव स्टोरी’ में काम नहीं करना चाहते थे. लेकिन जब उन्‍होंने इस फिल्‍म के म्‍यूजिक और गाने सुने तो वो इस फिल्‍म में काम करने के लिए झट से तैयार हो गये.

अनिल कपूर ने इस मौके पर यह भी माना कि, ‘फिल्‍म का गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ उन्‍हें इतना ज्‍यादा पसंद आया कि वो इस फिल्‍म को न नहीं कह सके.’ दरअसल रियेलिटी शो ‘सुपर डांसर 3’ के दौरान कंटेस्‍टेंट्स ने एक डुएट परफॉरमेंस में जब अनिल कपूर की फिल्‍म के हिट गाने पर डांस किया तो एक्‍टर एक बार फिर पिछली यादों में खो गये और उन्‍होंने उस पल से जुड़ी यादों को साझा किया.

बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘1942: अ लव स्टोरी’ में अनिल कपूर और मनीषा कोईराला की जोड़ी नजर आई थी. इस रोमांटिक फिल्‍म के गाने आज भी मशहूर है. अनिल कपूर और मनीषा कोईराला के करियर के लिए यह फिल्‍म बेहद अहम साबित हुई. इस फिल्‍म को नौ फिल्‍मफेयर अवार्ड मिल थे.

गौरतलब है कि ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ 1 फरवरी यानी आज रिलीज हो रही है. फिल्‍म में अनिल कपूर और सोनम कपूर के अलावा जूही चावला और राजकुमार राव भी नजर आनेवाले हैं.