इस एक्‍टर को मैसेज नहीं करेंगी सारा अली खान, मां अमृता सिंह हैं वजह

सारा अली खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा ने फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म से दर्शकों की तारीफें बटोरने के बाद अब सारा फिल्‍म ‘सिंबा’ से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. फिल्‍म में वे रणवीर सिंह संग नजर आ रही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 5, 2019 3:14 PM

सारा अली खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा ने फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म से दर्शकों की तारीफें बटोरने के बाद अब सारा फिल्‍म ‘सिंबा’ से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. फिल्‍म में वे रणवीर सिंह संग नजर आ रही है. पिछले दिनों सारा अपने एक बयान को लेकर भी सुर्खियों में थी. उन्‍होंने पापा सैफ के सामने ही करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात कही थी.

बॉलीवुडलाईफ की खबर के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वो आनेवाले दिनों में कार्तिक आर्यन को इंस्‍टाग्राम पर मैसजे भेजने की सोच रही हैं ? इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा – नहीं… नहीं… मेरा ऐसा कोई प्‍लान नहीं है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं पहले ही कई बार कह चुकी हूं कि कार्तिक मुझे पसंद है. अब उन्‍हें ही अप्रोच करना होगा, मैं कोई मैसेज नहीं करनेवाली हूं. मैं इतनी भी उतावली नहीं हूं. मेरी मां ने भी यही सलाह दी है कि मुझे थोड़ा इंतजार करना चाहिये.’

बता दें कि सारा अली खान और रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘सिंबा’ बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्‍म ने 159.83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. माना जा रहा है कि फिल्‍म जल्‍द ही 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version