श्रीदेवी की आखिरी इच्‍छा पूरी करने जा रहे हैं बोनी कपूर

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन उनकी अदाकारी और मासूमियत को भूला पाना नामुमकिन है. उनकी यूं अचानक चले जाना हर किसी को सदमा दे गया. दोनों बेटियों के बाद अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर उनकी अंतिम इच्‍छा पूरी करने जा रहे हैं. बोनी कपूर ने खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 10:20 AM

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन उनकी अदाकारी और मासूमियत को भूला पाना नामुमकिन है. उनकी यूं अचानक चले जाना हर किसी को सदमा दे गया. दोनों बेटियों के बाद अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर उनकी अंतिम इच्‍छा पूरी करने जा रहे हैं. बोनी कपूर ने खुद एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया है. श्रीदेवी एक तमिल फिल्‍म प्रोड्यूस करना चाहती थीं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने कहा कि, श्रीदेवी चाहती थीं कि इस तमिल फिल्‍म में अभिनेता अजीत काम करें. श्रीदेवी की इस इच्‍छा को पूरा करते हुए बोनी कपूर ने फिल्‍म पिंक का तमिल वर्जन बनाने का फैसला किया है.

बोनी कपूर का कहना कि फिल्‍म का नाम भी तक तय नहीं किया गया है. अजीत के साथ फिल्‍म इंग्लिश-विंग्लिश में काम करने के बाद श्रीदेवी ने इच्‍छा जाहिर की थी कि अजीत हमारे होम प्रोडक्‍शन के लिए किसी तमिल फिल्‍म में काम करें. लंबे वक्‍त तक हमें अच्‍छी स्क्रिप्‍ट नहीं मिली. इसके बाद अजीत ने तमिल में फिल्‍म पिंक बनाने का सुझाव दिया. श्रीदेवी अजीत का यह सुझान सुनकर तैयार हो गई थीं.

श्रीदेवी का मानना था कि पिंक की कहानी बेहतरीन है और अजीत इसमें शानदार काम करेंगे. गौरतलब है कि अजीत ने इंग्लिश विंग्लिश के तमिल वर्जन में अतिथि की भूमिका निभाई थी. इसी फिल्म के साथ बोनी कपूर ने तमिल फिल्म उद्योग में कदम रख रहे हैं.