रेखा ने शाहरुख संग ”रश्‍के कमर…” पर किया ऐसा डांस, VIDEO

जानीमानी दिग्‍गज अदाकारा रेखा भले ही आज बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनका चार्म अभी भी बरकरार है. वे जिस भी समारोह में जाती हैं महफिल लूट लेती हैं. हाल ही में ‘लक्‍स गोल्‍डन रोज अवार्ड्स’ में पहुंची थी जहां उन्‍होंने फिर एकबार अपनी उपस्थिति से सबका मन मोह लिया. इस अवॉर्ड शो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 12:41 PM

जानीमानी दिग्‍गज अदाकारा रेखा भले ही आज बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनका चार्म अभी भी बरकरार है. वे जिस भी समारोह में जाती हैं महफिल लूट लेती हैं. हाल ही में ‘लक्‍स गोल्‍डन रोज अवार्ड्स’ में पहुंची थी जहां उन्‍होंने फिर एकबार अपनी उपस्थिति से सबका मन मोह लिया. इस अवॉर्ड शो को स्‍टार प्‍लस पर रविवार को प्रसारित किया गया. शो को शाहरुख खान ने होस्‍ट किया. लक्‍स गोल्‍डन अवार्ड्स में रेखा को टाइमलेस ब्‍यूटी अवार्ड से सम्‍मानित किया गया. रेखा ने शाहरुख संग डांस भी किया.

इस अवार्ड शो में रेखा अपने सदाबहार लुक ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी में पहुंची थी. रेखा जब स्‍टेज पर आईं तो शाहरुख खान और करण जौहर ने उन्‍हें सम्‍मान दिया. रेखा ने इस सम्‍मान को बेहद खास बताया.

रेखा ने कहा,’ यह सम्‍मान मेरे लिए बेहद खास है क्‍योंकि मेरी मां को भी लक्‍स गोल्‍डन अवार्ड के लिए चुना गया था. तब मेरा जन्‍म हुआ था. मैं आज 63 साल बाद वहां पहुंच गई हूं.’ स्‍पीच देने के बाद जैसे ही रेखा मंच से जाने लगीं शाहरुख ने कहा,’ रेखा जी आपकी अदाओं की दुनिया कायल हैं. आजकल एक नया गाना आया है रश्‍के कमर…आप इसपर डांस करती तो कैसा होता.’

रेखा ने ‘रश्‍के कमर’ गाने पर शानदार डांस किया. रेखा का ये मेमोरेबल डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस इवेंट में माधुरी दीखित ने डांस परफॉरमेंस के जरिये श्रीदेवी को याद किया. वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर संग पहली बार स्‍टेज पर परफॉर्म किया.