शादी करने भारत पहुंचे निक जोनास, प्रियंका चोपड़ा ने लिखा – वेलकम होम बेबी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्‍द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. शादी भारतीय और क्रिश्चियन रिवाजों के अनुसार होनी है. जिसकी रस्में शुरू होने वाली हैं. अपनी दुल्‍हानिया को साथ ले जाने के लिए निक जोनास अपने परिवार के साथ भारत पहुंच चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने होनेवाले पति निक का स्‍वागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 8:45 AM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्‍द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. शादी भारतीय और क्रिश्चियन रिवाजों के अनुसार होनी है. जिसकी रस्में शुरू होने वाली हैं. अपनी दुल्‍हानिया को साथ ले जाने के लिए निक जोनास अपने परिवार के साथ भारत पहुंच चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने होनेवाले पति निक का स्‍वागत बड़े ही रोमांटिक अंदाज में किया है. उन्‍होंने निक के साथ एक खूबसूरत सी तसवीर भी शेयर की है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ वेलकम होम बेबी.’ प्रियंका खुद नि को रिसीव करने पहुंची थीं.

इससे पहले निक ने इंडिया के लिए फ्लाइट लेते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्‍होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था- फिर मिलेंगे न्यूयॉर्क. दोनों ने इसी साल अगस्‍त महीने में सगाई की थी.

खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास 30 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर के बीच जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शाही अंदाज में शादी करनेवाले हैं. पिछले दिनों ही प्रियंका की मां मधु चोपड़ा शादी की तैयारियों का जायजा लेने जोधपुर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि उमैद भवन में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

बता दें कि, प्रियंका और निक जोनास पिछले कुछ महीनों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. खास बात यह है कि रोका सेरेमनी के लिए निक जोनास के माता-पिता पहली बार मुंबई पहुंचे थे. प्रियंका ने रोका सेरेमनी की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘द स्‍काई इज पिंक’ की शूटिंग कर रही है. लगता है कि देसी गर्ल शादी के पहले अपने सभी कमिटमेंट्स पूरे कर लेना चाहती हैं. खबरें हैं कि वो अपनी शादी के एक दिन पहले तक अपनी फिल्म की शूटिंग करती रहेंगी.