LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

करीना ने क्‍यों कहा- मैं सारा और इब्राहिम की मां नहीं बन सकती क्‍योंकि…

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से डेब्‍यू करने के लिए तैयार है. इनदिनों फिल्‍म की स्‍टार जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और सारा इस फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. दूसरी तरफ सैफ अली खान की बेटर हाफ करीना कपूर खान भी सारा के डेब्‍यू को लेकर खासा उत्‍साहित है. हाल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2018 10:05 AM

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से डेब्‍यू करने के लिए तैयार है. इनदिनों फिल्‍म की स्‍टार जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और सारा इस फिल्‍म के प्रमोशन में बिजी हैं. दूसरी तरफ सैफ अली खान की बेटर हाफ करीना कपूर खान भी सारा के डेब्‍यू को लेकर खासा उत्‍साहित है. हाल ही में उन्‍होंने एक बयान में कहा था कि सारा पैदाइशी स्‍टार है और उनमें लोगों से बात करने और एक्टिंग के लिए गजब की क्षमता है. एक इंटरव्यू में करीना ने सारा और इब्राहिम के साथ अपने रिश्‍तों पर बात की.

सारा और इब्राहिम, सैफ और अमृता सिंह के बच्‍चे हैं. दोनों अपनी मां के साथ रहते हैं लेकिन करीना के साथ भी दोनों की एक खास बॉन्डिंग देखी जाती है. हाल ही में सारा, सैफ के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं.

मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्यू में करीना ने कहा कि वो सिर्फ दोस्‍त हैं और जब भी कभी उन्‍हें जिंदगी में किसी मोड़ पर उनकी मदद चाहिये होगी तो वे वहां होंगी. ‘वीरे दी वेंडिग’ एक्‍ट्रेस ने कहा,’ मैंने हमेशा सैफ से यह कहा है कि सारा-इब्राहिम और मैं सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त हो सकते हैं.’

करीना ने आगे कहा,’ मैं कभी मां नहीं बन सकती क्‍यों‍कि उनके पास पहले से ही एक बेहतरीन मां हैं. जिन्‍होंने दोनों बच्‍चों को बेहतरीन परवरिश दी है. मैं दोनों को बेहद प्‍यार करती हूं और जिंदगी के साथ किसी भी मोड़ पर जब भी उन्‍हें मेरी या मेरी सलाह की जरूरत होगी तो मैं उनके साथ हूं.’

सारा के फिल्मी पारी शुरू करने पर पूछे गए एक सवाल पर करीना ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं भगवान की कृपा की उम्मीद करती हूं और मुझे यकीन है कि फिल्म सुपरहिट होगी. इससे इतर वह (सारा) एक पैदाइशी स्टार हैं.’ सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने हाल ही में कहा था कि वह करीना कपूर के पेशेवर रवैये को अपनाना चाहती हैं. करीना, सैफ की दूसरी पत्नी हैं. सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ सात दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version