#MeToo पर कबीर खान ने कहा – कानाफूसी को अब नजरअंदाज नहीं करेंगे

मुंबई : फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि #MeToo के तहत निशाने पर आए अधिकतर नामों पर ‘गुपचुप रूप से कानाफूसी’ होती थी, लेकिन सभी ने इन्हें नजरअंदाज किया लेकिन ऐसा अब दोबारा नहीं होगा. #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार को लेकर विकास बहल, आलोक नाथ और साजिद खान जैसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 27, 2018 8:40 AM

मुंबई : फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि #MeToo के तहत निशाने पर आए अधिकतर नामों पर ‘गुपचुप रूप से कानाफूसी’ होती थी, लेकिन सभी ने इन्हें नजरअंदाज किया लेकिन ऐसा अब दोबारा नहीं होगा. #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार को लेकर विकास बहल, आलोक नाथ और साजिद खान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े नाम निशाने पर हैं. कबीर ने कहा कि "निश्चित रूप से ईमानदारी से कहूं तो हम सभी इसके सहभागी हैं. मैंने अपने चारों तरफ यह सब देखा.

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह वे लोग हैं जिनके साथ मैंने काम किया है, जिन्होंने मेरे लिए काम किया है, वे लोग जो मेरे लिए कास्टिंग का काम करते थे, वह मेरे अभिनेता थे. उनमें से अधिकतर के बारे में गुपचुप रूप से बातें होती थी.’

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम सामने आए हैं वह वे लोग हैं जिनके बारे में हमें पता था लेकिन हम चुप रहे. फिल्मकार जियो ‘मामी’ फिल्म उत्सव के 20 संस्करण के ‘मी टू‘ सत्र के दौरान बोल रहे थे.

कबीर ने कहा, ‘मी टू अभियान के कारण बड़ा बदलाव आया है और अब हम ऐसा (चुप रहना) दोबारा नहीं करेंगे. इस पर थोड़ी सी भी बुदबुदाहट सुनने पर, मैं त्वरित रूप से इस पर प्रतिक्रिया दूंगा.’

Next Article

Exit mobile version