पहली नजर में ही दीपिका के दीवाने हो गये थे रणवीर सिंह, कहा- उस दिन वो गाउन पहनकर आई थी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी का ऐलान कर दिया है. दोनों 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पिछले काफी दिनों से रणवीर-दीपिका की शादी की चर्चाएं थी अब इस कपल ने इसे कंफर्म कर दिया है. दोनों 5 साल से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दीपिका ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2018 7:26 AM

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी का ऐलान कर दिया है. दोनों 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. पिछले काफी दिनों से रणवीर-दीपिका की शादी की चर्चाएं थी अब इस कपल ने इसे कंफर्म कर दिया है. दोनों 5 साल से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दीपिका ने हमेशा इस रिश्‍ते पर चुप्‍पी साधे रखी लेकिन रणवीर कई मौकों पर अपने प्‍यार का इजहार कर चुके हैं. रणवीर को पहली नजर में ही दीपिका से प्‍यार हो गया था. हाल ही में हिंदुस्‍तान टाइम्‍स के एक कार्यक्रम में रणवीर ने इस बात का खुलासा किया था.

मौके पर रणवीर ने बताया था कि कैसे वे दीपिका से मिले और पहली ही नजर में उनके दीवाने हो गये. रणवीर ने बताया,’ उस दिन दीपिका गाउन पहनकर आई थी. वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. उसे दिन मेरा जन्‍मदिन था.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ मैं अपने माता-पिता और बहन के साथ खाना खाने बैठा था. तभी मैंने पेरेंट्स से धीरे से कहा- वो दीपिका पादुकोण है. मेरे पेरेंट्स ने मुझसे पूछा क्‍या तुम उस हाय कहोगे. मैंने कहा- हां जरूर. तभी दीपिका और उसकी साथी वहां से निकलने लगीं. मैं उसे हैलो करने के लिए बढ़ा ही था लेकिन मैंने कुछ ऐसा खा लिया कि मेरा चेहरा खराब हो गया. रियेक्‍शन हो गया था.’

‘बाजीराव मस्‍तानी’ एक्‍टर ने कहा,’ मेरी पहली मुलाकात ऐसी थी. मैं उसे सामने अपना इप्रेशन बनाना चाहता था लेकिन मेरा चेहरा खराब हो गया. उनसे बात करते हुए मैं अपने चेहरे के बारे में सोच रहा था. मैं रोशनी से बचने की कोशिश कर रहा था ताकि दीपिका देख न लें.’ उन्‍होंने कहा, मैं सोचता हूं कि उस दिन मैं वहां से क्‍या ले गया. कोई अपने क्रश से मिलते वक्‍त ऐसा कैसे हो सकता है.

रणवीर और दीपिका ने 21 अक्‍टूबर को सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया. दोनों ने शादी का कार्ड भी शेयर किया है. शादी का कार्ड हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में हैं. शादी समारोह में खास मेहमान ही शामिल होंगे. इस शादी के लिए दोनों के परिवार और खास दोस्‍तों को न्‍यौता दिया गया है. हालांकि दोनों भारत वापस लौटने के बाद रिसेप्‍शन भी करेंगे.

गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका की जोड़ी को ऑनस्‍क्रीन भी बेहद पसंद किया जाता है. दोनों ने ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्‍तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है.