#MeToo: अभिनेत्री कृतिका शर्मा का खुलासा- विक्‍की सिदाना ने की थी रेप की कोशिश

बॉलीवुड में इनदिनों #MeToo कैंपेन जोर शोर से चल रहा है. इस कैंपेन के चलते कई महिलाओं ने बॉलीवुड स्‍टार्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब अभिनेत्री कृतिका शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्‍टर विक्‍की सिदाना पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया है. जूम टीवी (Zoom Tv) को दिये एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 12:29 PM

बॉलीवुड में इनदिनों #MeToo कैंपेन जोर शोर से चल रहा है. इस कैंपेन के चलते कई महिलाओं ने बॉलीवुड स्‍टार्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब अभिनेत्री कृतिका शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्‍टर विक्‍की सिदाना पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया है. जूम टीवी (Zoom Tv) को दिये एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कृतिका ने 5 साल पहले हुई इस घटना के बारे में बताया. कृतिका ने बताया कि वह साल 2013 में एक ऑडिशन के सिलसिले में विक्‍की सदाना से मिलने गई थीं. चुने जाने के बाद मुझे बुलाया गया था.

कृतिका ने आगे बताया कि, यह सब जल्‍दी से हो रहा था लेकिन यह सब जल्‍दबाजी से हो रहा था लेकिन वह फाइनल नहीं थी. मेरे लिए टिकट बुक करवाने और रहने की व्‍यवस्‍था करने को कहा गया. सब कुछ ठीक था.

अभिनेत्री ने आगे बताया, टिकट बुक कर लिया गया लेकिन रहने के लिए उचित व्‍यवस्‍था नहीं थी. इसलिए विक्‍की सदाना के ऑफिस से मदद मांगी. बाद में पता चला कि जो महिला मुझसे संपर्क में थी उसने बताया कि इस बारे में विक्‍की सिदाना से बात हो चुकी है और वे कुछ ने कुछ इंतजाम कर देंगे. कृतिका ने बताया कि जब उन्‍होंने विक्‍की को फोन किया तो उन्‍होंने कहा, मेरी कई फीमेल फ्रेंड्स हैं तो मैं तुम्‍हारे रहने की व्‍यवस्‍था कर दूंगा.’

कृतिका ने आगे बताया कि मुंबई पहुंचने के बाद वह विकी के ऑफिस गईं तो उन्होंने पहला सवाल किया, ‘अगर मैं तुम्हारी हेल्प करता हूं तो मुझे क्या मिलेगा? कृतिका ने बताया कि वे समझ गईं कि वे क्‍या कहना चाहते हैं. उन्‍होंने जवाब दिया, जाहिर सी बात है कि अगर इंडस्‍ट्री में मेरा नाम हो गया तो लोग कहेंगे कि आपने मुझे कास्‍ट किया था, इससे आपका नाम भी फेमस होगा. विक्‍की ने जवाब दिया, तू चिंता मत कर, मेरा नाम पहले से बहुत है. इसके बाद फिर उन्‍होंने मुझे पूछा कि उनके लिए मैं क्‍या कर सकती हूं.

कृतिका ने खुलासा कि एक मीटिंग के बहाने वे मुझे एक घर में ले गये. वहां पहुंचते ही उन्‍होंने दरवाजा बंद कर दिया और बिस्‍तर पर धक्का देकर मेरे साथ जोर-जबरदस्‍ती करने लगे. मैं गिड़गिड़ाती रही लेकिन वो नहीं माने. इसके बाद मैंने कहा कि मैं इसके लिए यहां नहीं आई हूं. काम पाने के लिए मैं किसी के साथ हम-बिस्‍तर नहीं हो सकती. मैं बहुत विश्‍वास के साथ आपके पास आई हूं. अचानक पता नहीं उन्‍हें क्‍या हुआ, वे एकदम से पीछे हटे और बोले,’ ऑटो लेकर चली जा फ्लाइट है न तेरा तो. मैंने खुद को संभाला और फिर ऑटो लेकर एयरपोर्ट पहुंची.’

Next Article

Exit mobile version