दीपिका पादुकोण से रणवीर सिंह की पहली मुलाकात, जानें पूरा किस्‍सा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की प्रेम कहानी लोग पर्दे पर देख चुके हैं और असल जिंदगी में भी दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आती रहती है. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की चर्चाएं भी जारों पर हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल ही में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 2:35 PM

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की प्रेम कहानी लोग पर्दे पर देख चुके हैं और असल जिंदगी में भी दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आती रहती है. पिछले कुछ दिनों से दोनों की शादी की चर्चाएं भी जारों पर हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान रणवीर सिंह ने खुलासा किया कि पहली ही नजर में उन्‍हें दीपिका पादुकोण से प्‍यार हो गया था. रणवीर ने वह किस्‍सा शेयर किया जब दीपिका से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. उस दिन रणवीर का जन्‍मदिन था.

रणवीर ने बताया,’ उस दिन दीपिका गाउन पहनकर आई थी. वे बेहद खूबसूरत लग रही थी. उसे दिन मेरा जन्‍मदिन था. मैं अपने माता-पिता और बहन के साथ खाना खाने बैठा था. तभी मैंने पेरेंट्स से धीरे से कहा- वो दीपिका पादुकोण है.’

रणवीर ने आगे बताया कि,’ मेरे पेरेंट्स ने मुझसे पूछा क्‍या तुम उस हाय कहोगे. मैंने कहा- हां जरूर. तभी दीपिका और उसकी साथी वहां से निकलने लगीं. मैं उसे हैलो करने के लिए बढ़ा ही था लेकिन मैंने कुछ ऐसा खा लिया कि मेरा चेहरा खराब हो गया. रियेक्‍शन हो गया था.’

‘बाजीराव मस्‍तानी’ एक्‍टर ने कहा,’ मेरी पहली मुलाकात ऐसी थी. मैं उसे सामने अपना इप्रेशन बनाना चाहता था लेकिन मेरा चेहरा खराब हो गया. उनसे बात करते हुए मैं अपने चेहरे के बारे में सोच रहा था. मैं रोशनी से बचने की कोशिश कर रहा था ताकि दीपिका देख न लें.’ उन्‍होंने कहा, मैं सोचता हूं कि उस दिन मैं वहां से क्‍या ले गया. कोई अपने क्रश से मिलते वक्‍त ऐसा कैसे हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर 12 नवंबर को शादी कर सकते हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों इटली के लेक कोमो में शादी कर सकते हैं. इस शादी में उनके परिवारवाले और करीबी ही शामिल होंगे. फिल्‍म दोनों अपने काम में बिजी हैं. हाल में दीपिका ने मेघना गुलजार की फिल्‍म के लिए हामी भरी है. वहीं रणवीर फिल्‍म ‘सिंबा’, ‘गल्‍ली बॉय’ और तख्‍त में नजर आयेंगे.