120 Bahadur Box Office Collection: ‘120 बहादुर’ तीसरे दिन हुई हिट या फुस्स? वीरेंद्र सहवाग ने फिल्म का रिव्यू करते हुए कहा- दिल भर आया

120 Bahadur Box Office Collection Day 3: फिल्म ‘120 बहादुर’ का पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रिव्यू किया. उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म की तारीफ की. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा. इसके अलावा फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन रिपोर्ट भी आ गया है.

By Divya Keshri | November 23, 2025 9:15 AM

120 Bahadur Box Office Collection Day 3: फरहान अख्तर की नयी फिल्म ‘120 बहादुर’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमजोर शुरुआत की. फिल्म रेजांग ला की लड़ाई को दिखाती है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिला था, लेकिन जब मूवी रिलीज हुई तो इसे मिला-जुला रिएक्शन मिला. फिल्म की टक्कर विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख की मूवी मस्ती 4 से हुई, जिसकी शुरुआत भी काफी ठंडी रही. तीसरे दिन का कलेक्शन आ चुका है और आपको बताते हैं.

तीसरे दिन ‘120 बहादुर’ हिट हुई या फुस्स

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘120 बहादुर’ ने तीसरे दिन 0.02 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट) का कलेक्शन किया. मूवी का नेट कलेक्शन अभी तक 6.27 करोड़ रुपये हो गया है. उम्मीद है कि रिलीज के पहले रविवार को फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.

जानिए डे वाइज ‘120 बहादुर’ का कलेक्शन

  • 120 Bahadur Box Office Collection Day 1- 2.25 करोड़ रुपये
  • 120 Bahadur Box Office Collection Day 2- 4 करोड़ रुपये
  • 120 Bahadur Box Office Collection Day 3- 0.02 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)

120 Bahadur Total Collection- 6.27 करोड़ रुपये

वीरेंद्र सहवाग ने ‘120 बहादुर’ का किया रिव्यू

‘120 बहादुर’ का रिव्यू पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने करते हुए अपने एक्स पर लिखा, “मेजर शैतान सिंह भाटी जी और रेजांग ला के वीरों की कहानी 120 बहादुर देखकर दिल भर आया. 120 बहादुर देखकर पता चला की बहादुरी का असली मतलब क्या होता है. ऐसे अद्भुत हीरोज की वजह से ही हम आज सेफ है. सबने शानदार काम किया. उन्होंने इस पोस्ट में फरहान अख्तर को टैग भी किया.

‘120 बहादुर’ की स्टारकास्ट

‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का रोल निभाया है. राशि खन्ना उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी शगुन कंवर की भूमिका में नजर आई है. इसके अलावा फिल्म का हिस्सा अंकित सिवाच, धनवीर सिंह, विवान भटेना, स्पर्श वालिया, साहिब वर्मा भी है.

यह भी पढ़ें- 120 Bahadur Box Office Collection Day 2: कमजोर ओपनिंग के बावजूद ‘120 बहादुर’ का कमाल, ओपनिंग डे पर इन 14 फिल्मों को छोड़ा पीछे, जानें दूसरे का कलेक्शन