श्रीदेवी के जन्‍मदिन पर बेटी जाह्नवी ने शेयर की ये खूबसूरत तसवीर

बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी आज अगर हमारे बीच होती तो अपना 55वां जन्‍मदिन मना रही होती. इस मौके पर बी-टाउन के सेलेब्‍स और उनकी सभी फैंस उन्‍हें याद कर रहे हैं. श्रीदेवी की पूरे परिवार के लिए भी यह क्षण भावुक कर देनेवाला है. उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 11:16 AM

बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी आज अगर हमारे बीच होती तो अपना 55वां जन्‍मदिन मना रही होती. इस मौके पर बी-टाउन के सेलेब्‍स और उनकी सभी फैंस उन्‍हें याद कर रहे हैं. श्रीदेवी की पूरे परिवार के लिए भी यह क्षण भावुक कर देनेवाला है. उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तसवीर शेयर करते हुए मां को जन्‍मदिन की बधाई दी है. इस तसवीर में जाह्नवी पापा बोनी कपूर और मां श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं.

श्रीदेवी की याद में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय 13 अगस्‍त व 14 अगस्‍त को दिवंगत अभिनेत्री की 6 फिल्‍मों की स्‍क्रीनिंग करेगा. इस फिल्‍मों की स्‍क्रीनिंग 1 महादेव रोड नयी दिल्‍ली के फिल्म्स डिवीजन ऑडिटोरियम में रखी गई है.

पद्मश्री और राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित श्रीदेवी की फिल्‍म मॉम की स्‍क्रीनिंग के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया जायेगा. जिसके बाद 5 अन्‍य फिल्‍मों का भी प्रदर्शन होगा.

13 अगस्‍त को सुबह 11: 30 बजे श्रीदेवी की फिल्‍म मॉम दिखाई जायेगी. इसके बाद 2 : 30 बजे निर्देशक यश चोपड़ा के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘लम्‍हें’ दिखाई जायेगी. शाम 7 बजे अनिल कपूर और श्रीदेवी स्‍टारर फिल्‍म मिस्‍टर इंडिया दिखायी जायेगी. 14 तारीख प्रदर्शित होनवाली फिल्‍में इंग्लिश विंग्लिश, सदमा और चांदनी है.